Drishyamindia

PCS एग्जाम में अभ्यर्थी ने फाड़ी OMR शीट:कानपुर के पीपीएन इंटर कॉलेज में परीक्षा के वक्त चिल्लाया, किए टुकड़े-टुकड़े; FIR

Advertisement

कानपुर में पीसीएस प्री एग्जाम के दौरान एक युवक बीच परीक्षा में खड़ा हुआ और जोर-जोर से चीखने लगा। इसके बाद ओएमआर शीट फाड़कर फेंक दी। पुलिस ने युवक को मौके से ही अरेस्ट कर लिया और उसके खिलाफ कर्नलगंज थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही उन्हें कानपुर बुलाया गया है। परिजनों ने युवक को मानसिक बीमार बताया है। पेपर टफ देखकर परीक्षार्थी का बिगड़ा संतुलन डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पीसीएस प्री एग्जाम के दौरान PPN बालिका इंटर कॉलेज परेड में एक अभ्यर्थी खड़ा होकर जोर-जोर से चीखने लगा। इसके बाद ओएमआर के टुकड़े-टुकड़े करके हवा में उड़ा दिया। क्लास में मौजूद अन्य परीक्षार्थी और कक्ष निरीक्षक उसका यह कृत्य देखकर इकदम सन्न रह गए। उन्होंने मामले की जानकारी स्टेटिक मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट को दी। पुलिस ने उसे मौके से हिरासत में लिया और कर्नलगंज थाने लेकर पहुंची। कक्ष निरीक्षक ने बताया कि प्रयागराज के सलैय्या खुर्द तहसील मेजा प्रयागराज के रहने वाले अजय कुमार के रूप में पहचान हुई है। पुलिस ने परीक्षार्थी के पिता लालमणि को फोन पर मामले की जानकारी दी। पिता बोले-कई साल से तैयारी कर रहा था
पिता ने बताया कि बेटा कई साल से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा है। कई बार आईएएस और पीसीएस प्री क्वालीफाई कर चुका है, लेकिन सेलेक्शन नहीं होने के चलते मानसिक बीमार हो गया है। उसका प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज से इलाज भी चल रहा है। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि फिलहाल आरोपी परीक्षार्थी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके हिरासत में लिया गया है। परिजनों को बुलाया गया है। परिजनों के आने के बाद उनसे भी पूछताछ होगी। इसके बाद कार्रवाई को लेकर निर्णय लिया जाएगा। अब तक की जांच में कोई संदिग्ध गतिविध नहीं मिली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े