मिर्जापुर में फेसबुक पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना काशीनाथ गांव निवासी एक युवक को भारी पड़ गया। लालगंज पुलिस ने आरोपी हीरामनी यादव को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। न्यायालय में पेशी के बाद युवक को जेल भेज दिया गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला…
हीरामनी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इस पोस्ट में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए ऐसी बातें लिखी गईं, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची और सांप्रदायिकता भड़काने की कोशिश की गई। पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने क्षेत्राधिकारी लालगंज और थानाध्यक्ष लालगंज को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जांच के दौरान पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए। मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक जितेंद्र यादव और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हीरामनी यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।