लोक निर्माण विभाग में आठ इंजीनियरों का ट्रांसफार्मर लोक निर्माण विभाग ने शनिवार की देर शाम आठ अधिशासी अभियंताओं का स्थानांतरण किया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन अभियंताओं को उनके नए कार्यक्षेत्र में तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश के तहत अजीत कुमार सोनकर को तकनीकी सेल नियोजन विभाग से प्रान्तीय खंड, बाराबंकी में स्थानांतरित किया गया है। वहीं संजीव कुमार को समग्र एवं अन्य ग्राम संपर्क मार्ग खंड लखनऊ से बस्ती के प्रान्तीय खंड में भेजा गया है। मनोज कुमार पांडेय को राष्ट्रीय मार्ग वृत्त लखनऊ से प्रान्तीय खंड, कर्वी, चित्रकूट में तैनाती दी गई है। इसी प्रकार गंगा सागर को तकनीकी प्रकोष्ठ-1 लखनऊ से निर्माण खंड आजमगढ़ में स्थानांतरित किया गया है। संतोष कुमार को अस्थाई खंड (प्र०प०), चित्रकूट से निर्माण खंड-1 गाजीपुर में भेजा गया है। सत्यवीर को रोड सेफ्टी खंड लखनऊ से तकनीकी सेल नियोजन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। संजीव कुमार वर्मा को बहराइच से प्रांतीय खंड हाथरस भेजा गया है। भगत सिंह को विश्व बैंक खंड, कानपुर से प्रान्तीय खंड बरेली में तैनात किया गया है। सभी अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने नए स्थान पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें।