दो गांवों में बीते साल कराए गए विकास कार्यों की सूचना ग्राम पंचायत सचिव आरटीआई (सूचना का अधिकार) डालने के बावजूद नहीं दे पा रहे। इसको लेकर डीएम से शिकायत की है। ग्राम पंचायत छिड़ावली के अवधेश कुमार और इमलानी गांव के खेमसिंह ने बीते साल अक्टूबर में आरटीआई के तहत बीते साल ग्राम पंचायत में हुए विभिन्न निर्माण कार्य और मनरेगा में हुए कामों का ब्योरा मांगा था। 25 अक्तूबर को डीएम कार्यालय से जवाब देने के आदेश जारी हुए थे, लेकिन सूचना नहीं दी गई। खंड विकास अधिकारी ने नौ जनवरी को छिड़ावली ग्राम सभा की पंचायत सचिव और इमलानी ग्राम सभा को निश्चित समय में सूचना देने का आदेश कर दिया। इस मामले में डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही विकास कार्यों में भारी गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है।
Post Views: 3