अमेठी में शुक्रवार देर रात पेट्रोल पंप पर पहुंचे SHO पद की मर्यादा भूल गए। तेल भरने में देरी होने से SHO इतना नाराज हो गए कि उन्होंने कर्मचारी को घसीटते हुए थाने भिजवा दिया। जिस समय ये घटना हुई उस समय एसओजी प्रभारी भी एसएचओ के साथ बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी में मौजूद थे। पेट्रोल पंप पर एसएचओ की दबंगई की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले को लेकर एसएचओ का कहना है कि कर्मचारी नशे में धुत था और पुलिस वालों से अभद्रता कर रहा था। पहले 3 तस्वीरें देखिए… अब जानिए पूरा मामला…
पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के थाने से महज 50 मीटर दूरी पर सुशील ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप का है। जहां देर रात 10 बजे बिना नंबर की स्कार्पियो से जगदीशपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव और एसओजी प्रभारी अनूप सिंह पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने पहुंचे। पेट्रोल पंप पर पहले से तेल भरवाने वालों की लाइन लगी थी। काफी देर खड़े रहने के बाद भी पंप कर्मचारी ने फ्यूल नहीं भरा। इससे एसएचओ साहब भड़क गए। गाड़ी से उतरे और कर्मचारी से कुछ कहा। इसके बाद दोनों में आपस में कोई बात हुई। बात करते ही SHO भड़क गए। कर्मचारी को घसीटते हुए थाने भिजवा दिया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पेट्रोल पंप पर लगी थी लंबी लाइन
वीडियो में दिख रहा है कि पेट्रोल पंप पर एक सफेद कलर की एसयूवी आकर रुकती है। पेट्रोल पंप पर काफी लंबी लाइन लगी होती है। करीब 10 मिनट खड़े रहने के बाद बिना नंबर की स्कार्पियो से दो पुलिस कर्मी नीचे उतरते हैं। पेट्रोल पंप कर्मी से कहते हैं कि जल्दी तेल डालो, हम लोगों को दबिश पर जाना है। पुलिस वाले और पंप कर्मी में कुछ देर बात होती है। तभी गाड़ी से उतरने के बाद SHO पेट्रोल पंप कर्मी की कॉलर पकड़कर घसीटने लगते हैं। पंप के कर्मचारी के मुताबिक, SHO दूसरे पुलिसकर्मी से कहते हैं कि इसे गाड़ी में बैठाओ, थाने ले जाओ। दबिश देने से पहले तेल भरवाने गए थे
बताया जा रहा है कि देर रात जगदीश्पुर पुलिस और एसओजी टीम किसी मामले को लेकर दबिश देने जा रही थी। इसी बीच पुलिसकर्मी गाड़ी में तेल भरवाने पेट्रोल पंप पर पहुंची थी। पेट्रोल पंप कर्मी बोला- मैं जान नहीं पाया पेट्रोल पंप कर्मी ने कहा- प्राइवेट गाड़ी थी, जिस पर नंबर भी नहीं था। हम जान नहीं पाए कि उसमे इंस्पेक्टर बैठे हैं। इसलिए थोड़ी देरी हो गई। उसके बाद वह उतरे मुझे गाली देने लगे। मेरी कॉलर पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया। मैंने कहा- माफ कर दीजिए साहब मैं जान नहीं पाया। नशे में था पंपकर्मी- SHO
वहीं, पूरे मामले पर जगदीशपुर एसएचओ धीरेंद्र यादव ने कहा- देर रात वो टंकी पर पेट्रोल पर तेल भरवाने पहुंचे। जहां नशे में धुत कर्मचारी द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई। एसएचओ ने कहा- कर्मचारी को थाने नहीं भिजवाया गया था। ———————————————– ये भी पढ़ें… शादी के 7 दिन बाद दुल्हन की मौत:भाभी बोली- ननदोई ने जबरन रिलेशन बनाए, डॉक्टर ने कहा- जैसे उसके साथ गैंगरेप किया गया हो हमीरपुर में शादी के 7वें दिन एक दुल्हन की मौत हो गई। घरवालों ने बताया कि लड़की के पति ने उसके साथ जबरन लगातार शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर उसे जमकर पीटा। इसके चलते दुल्हन की हालत ऐसी हो गई कि जैसे उसके साथ गैंगरेप किया गया हो। दुल्हन के प्राइवेट पार्ट में घाव और इन्फेक्शन हो गया। फिर यह इन्फेक्शन पूरी बॉडी में फैल गया। पढ़ें पूरी खबर…