लखनऊ के श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (SRMU) में वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘अनुभूति-2025’ का आयोजन 6 फरवरी से होने जा रहा है। तीन दिवसीय इस महोत्सव का उद्घाटन पद्मश्री से सम्मानित और आईआईटी कानपुर के प्रतिष्ठित भौतिक विज्ञानी डॉ. एच.सी वर्मा करेंगे। विश्वविद्यालय के चांसलर इंजीनियर पंकज अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव में कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र हिस्सा लेंगे। पहले दिन ‘अवसर अनुभूति’ के तहत समूह नृत्य, नाटक और काव्य सम्मेलन होंगे। दूसरे दिन सोलो और डुएट परफॉर्मेंस के साथ मिस और मिस्टर अनुभूति प्रतियोगिता और फैशन शो का आयोजन होगा। अंतिम दिन गुरु-शिष्य प्रस्तुति, ‘दिल तो बच्चा है जी’ कार्यक्रम और लाइव बैंड परफॉर्मेंस के साथ पुरस्कार वितरण समारोह होगा। महोत्सव में कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा महोत्सव में ऑफ-स्टेज गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें निबंध लेखन, कविता पाठ, फेस पेंटिंग, टैटू आर्ट और रंगोली प्रतियोगिताएं शामिल हैं। कार्यक्रम की तैयारियों का नेतृत्व डॉ. विन्सेट गुप्ता और डॉ. वीना सिंह की टीम कर रही है। इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर इंजीनियर पूजा अग्रवाल, सलाहकार अरुषी अग्रवाल, वाइस चांसलर प्रो. विकास मिश्रा और रजिस्ट्रार डॉ. नीरजा जिंदल भी मौजूद रहेंगे।