रविवार को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में पीसीएस प्री परीक्षा हुई। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एग्जाम देने पहुंचे। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों से दैनिक भास्कर ने पेपर पैटर्न के बारे में समझा। क्वेश्चन लेवल को जाना। साथ ही परीक्षा में आए सवालों को लेकर चर्चा की..। पेपर का लेवल मॉडरेट से टफ के बीच
सुल्तानपुर के अनुराग सिंह दिल्ली में 3 साल तैयारी कर रहे। रविवार को उन्होंने तीसरी बार पीसीएस परीक्षा का एग्जाम दिया। दैनिक भास्कर से बातचीत में अनुराग कहते हैं कि इस बार पेपर का पैटर्न बदला है। एनालिटिकल और रिजनिंग के सवाल ज्यादा हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो सीधे सवाल की जगह ट्रिकी सवाल ज्यादा रहे। इस वजह से पेपर सॉल्व करने में ज्यादा टाइम लगा। पहले पेपर के कंपैरिजन में दूसरा सेक्शन मुझे ज्यादा आसान लगा। पेपर तो UP PCS का था, लेकिन क्वेश्चन की लैंग्वेज और पैटर्न में UPSC जैसी सिमिलैरिटी थी। रीजनिंग के अलावा असर्शन साइड पर फोकस बढ़ा। ऐसे में कहा जा सकता है कि UP PCS का पेपर भी अब UPSC की तर्ज पर बन रहा है। PCS की पढ़ाई में क्या जरूरी है
एग्जाम में अब डायरेक्ट फैक्चुअल सवालों से ज्यादा फैक्ट बेस अप्लाइड सवालों पर फोकस है। ऐसे में इस परीक्षा में वही अभ्यर्थी सफल होंगे, जिन्होंने क्लेरिटी के साथ पढ़ाई की है। कॉन्सेप्ट क्लीयर होने पर ही एग्जाम में बेहतरीन स्कोर हासिल किया जा सकता है। कुछ क्वेश्चन रहे बाउंसर, क्रोनोलॉजी के सवालों ने छकाया
लखनऊ में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात अमेठी के मूल निवासी आनंद मिश्रा कहते हैं कि कैरियर के लिहाज से UPSC के बाद PCS परीक्षा को बेस्ट करार दिया जाता है। पेपर पैटर्न की बात करें तो कुछ क्वेश्चन इजी टू मॉडरेट, कुछ क्वेश्चन मॉडरेट टू टफ, कुछ क्वेश्चन बाउंसर भी थे। इनमें कुछ ऐसे भी सवाल थे जैसी कई किताबों के नाम थे जिनको आमतौर पर हम लोग तैयारी में नहीं शामिल करते। इसके साथ ही कुछ क्रोनोलॉजी देती है जिसको कई बार तैयारी करने वाले अभ्यर्थी नहीं पढ़ते हैं। UPSC के जैसा पेपर था
दूसरा बार PCS की परीक्षा देने पहुंचे अजीत यादव कहते हैं कि इस बार का पेपर थोड़ा ज्यादा लेन्दी था।पिछले सालों की अपेक्षा पेपर थोड़ा टफ भी लगा। पहले PCS का पेपर इतना टफ नहीं आता था पर अब UPSC के जैसा ही इसे बना रहे हैं। करंट अफेयर्स के सवाल भी ज्यादा था और टाइम टेकिंग भी था। इसके अलावा कॉन्स्टिट्यूशन और साइंस के भी सवाल थे। शिक्षक बनने के बाद PCS में इसलिए जाना चाहता हूं कि कई क्षेत्र में काम करने का मौका मिलेगा। यह खबर भी पढ़ें..
परीक्षार्थी बोले- महाभारत जैसा लंबा था UPPCS का पेपर:2 घंटे में डेढ़ सौ सवाल पढ़ना, समझना मुश्किल; 15 हजार से अधिक ने छोड़ी परीक्षा लखनऊ में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की PCS प्रारंभिक परीक्षा रविवार को खत्म हो गई। 64 केंद्रों पर PCS प्री परीक्षा हुई। 28513 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पहली पाली में 15103 अभ्यर्थी और दूसरी पाली में 15305 एग्जाम देने नहीं आए। पूरी खबर पढ़ें..