भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कम समय में क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने घरेलू सरजमीं पर और विदेश में बल्ले से बखूबी छाप छोड़ी है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में प्रभावित किया, जहां वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर रहे। यशस्वी ने जुलाई 2023 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वह अभी तक टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं, हालांकि, स्टार ओपनर की आने वाले कुछ दिनों में किस्मत चमक सकती है। यशस्वी को डबल इनाम के रूप में वनडे डेब्यू का चांस मिल सकता है।
दरअसल, भारत को 22 जनवरी से घर पर इंग्लैंड से पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी, जो 12 फरवरी तक चलेगी। उसके बाद भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उतरेगी, जिसका 19 फरवरी से आगाज होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन वनडे फॉर्मेट में होगा।
रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यशस्वी को इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बैकअप ओपनर के रूप में चुने जाने की संभावना है। पूरी संभावना है कि शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे।
23 वर्षीय यशस्वी ने अब तक 19 टेस्ट में 52,88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं। उन्होंने सबसे लंबे फॉर्मेट में चार शतक और 10 अर्धशतक ठोके हैं। उन्होंने भारत के लिए 23 टी20 मैचों में 36,15 की औसत से 723 रन जोड़े हैं, जिसमें एक सेंचुरी और पांच फिफ्टी सामिल हैं। बताया जा रहा है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति 12 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड चुनेगी, जो सभी टीमों के लिए 15 सदस्यीय स्कॉड चुननेकी डेडलाइन है।
Post Views: 6