Drishyamindia

युजवेंद्र चहल से धनश्री को मिली 60 करोड़ रुपये की एलिमनी? Dhanashree verma के परिवार ने बताया पूरा सच

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का तलाक हो गया है। दोनों 18 महीने से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। गुरुवार, 20 फरवरी को बांद्रा फैमिली कोर्ट में आखिरी सुनवाई हुई, जिसके दौरान धनाश्री और युजवेंद्र मौजूद थे। कानूनी कार्यवाही पूरी होने के बाद कपल ने ऑफिशियली अलग होने का फैसला किया। इसी बीच ऐसी खबरें आई कि चहल को तलाक के बाद धनाश्री को 60 करोड़ रुपये की एलिमनी देनी पड़ी है। हालांकि, सच कुछ और ही है। 
दरअसल, धनश्री वर्मा की वकील अदिति मोहनी ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में 60 करोड़ की एलिमनी की खबरों को झूठा बताया है। वकील ने कहा कि ये आंकड़ें निराधार हैं। मीडिया को इस बारे में रिपोर्ट करने से पहले फैक्ट चेक कर लेना चाहिए। 
धनाश्री की वकील ने आगे कहा कि, ये मामला फिलहाल कोर्ट में है। रिपोर्ट करने से पहले मीडिया को एक बार चेक कर लेना चाहिए क्योंकि बहुत सी भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं। मालूम हो कि 60 करोड़ की एलिमनी की खबरें आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए थे और वो भी धनाश्री वर्मा को बुरी तरह ट्रोल कर रहे थे। कुछ ने तो धनाश्री वर्मा को मौकापरस्त और गोल्ड डिगर तक कह डाला। 
जबकि धनाश्री के एक परिवार के सदस्य ने नाम ना बताए जाने की शर्त पर बॉम्बे टाइम्स से कहा कि, एलिमनी को लेकर जो झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं, हम उनसे बहुत दुखी हैं। मैं एक बात क्लियर कर देना चाहता हूं, न तो इतनी रकम कभी मांगी गई, ना डिमांड की गई और ना ही ऑफर की गई है। ये अफवाहें हैं जिनमें कोई सच्चाई नहीं है। 
बिना सच जाने ऐसी जानकारी को पब्लिश करना एक गैर-जिम्मेदाराना काम है। इससे न सिर्फ दोनों पार्टियों, बल्कि उनके परिवार के लोगों को भी बेवजह इसमें घसीटा जा रहा है। ये केवल नुकसान पहुंचाता है और हम मीडिया से गलत सूचना फैलाने से पहले संयम बरतने और तथ्यों की जांच करने का आग्रह करते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े