Drishyamindia

शाकिब अल हसन को लगा बड़ा झटका, गेंदबाजी करने पर लगा बैन

Advertisement

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने किसी भी टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया है। इस महीने की शुरुआत में लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में स्वतंत्र परीक्षण के दौरान उनका एक्शन अवैध पाया गया था। शाकिब सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए एकमात्र मैच खेले थे। तब उनके एक्शन पर अंपायरों ने सवाल उठाए थे। 
निलंबन को खत्म करने के लिए शाकिब को गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट पास करना होगा। टेस्ट के दौरान उनकी कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा नहीं मुड़नी चाहिए। निलंबन की आधिकारिक तिथि 10 दिसंबर है। इस दिन ईसीबी को लॉफबोरो यूनिवर्सिटी से मूल्यांकन के परिणाम प्राप्त हुए थे। सितंबर में टॉन्टन में सरे के लिए खेले गए मैच में शाकिब ने 9 विकेट लिए थे, जो 2010-11 के बाद से काउंटी क्रिकेट में उनका मैच था। 
 
हाल ही में शाकिब अल हसन काफी विवादों में रहे। बांग्लादेश में अब अपदस्थ अवामी लीग सरकार में सांसद थे। जुलाई-अगस्त में विरोध के बाद सरकार गिर गई थी। शाकिब ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है और बांग्लादेश भी नहीं जा पा रहे हैं। वे अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं। वह अक्टूबर में मीरपुर में विदाई टेस्ट नहीं खेल पाए, क्योंकि ढाका में उनके पक्ष और विपक्ष में विरोध प्रदर्शन हुए थे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े