भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फॉर्म हासिल करने वाले स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में गर्दा उड़ा दिया है। बीजीटी में टीम इंडिया की मगर तोड़ने के बाद ये धाकड़ खिलाड़ी इस समय श्रीलंका दौरे पर टीम की कमान संभाले हुआ है। यहां भी स्मिथ का ताबड़तोड़ प्रदर्शन जारी है। गाले में खेल जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान स्टीव स्मिथ ने नाम सिर्फ शतक जड़ा बल्कि ऐलेक्स कैरी के साथ डबल सेंचुरी पार्टनरशिप कर टीम को मजबूत स्थिति में भी पहुंचाया।
शायद नहीं, तो बता दें ऐलेक्स कैरी ऐसे 11वें खिलाड़ी बने हैं जिसके साथ स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी पार्टनरशिप की है और वह इतने खिलाड़ियों के साथ दोहरी शतकीय साझेदारी करने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।
एक नजर स्टीव स्मिथ के साथ डबल सेंचुरी पार्टनरशिप करने वाले खिलाड़ियों पर डालें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का है, इस पूर्व खिलाड़ी के साथ स्टीव स्मिथ ने 2013 में पहली दोहरी शतकीय साझेदारी की थी।
वहीं एडम वोगेस, शॉन मार्श और उस्मान ख्वाजा के साथ स्टीव स्मिथ ये कारनामा 2-2 देशों के खिलाफ कर चुके हैं। ट्रेविस हेड के साथ तो उन्होंने भारत के खिलाप दो बार दोहरी शतकीय साझेदारी की है।
वहीं मुकाबले की बात करें तो, दूसरे टेस्ट में भी श्रीलंका की टीम पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है। पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम 257 पर ढेर हो गई। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 367 रन बोर्ड पर लगा चुकी है। कप्तान स्टीव स्मिथ 131 रन बनाकर आउट हुए।
Post Views: 6