वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगातार एक के बाद एक करके झटके लग रहे हैं। ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के वनडे क्रिकेट से संन्यास के बाद अब उनके दो अहम खिलाड़ियों के भी इस टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर पक्की हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं।
दरअससल, कमिंस को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी समाप्त होने के समय एंकल में इंजरी हुई थी। दूसरी ओर हेजलवुड को इस सीरीज की शुरुआत में ही चोट लग गई थी और वह बाहर हो गए थे। अब ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी की अपनी फाइनल टीम में चार बदलाव करने होंगे। दोनों ही तेज गेंदबाजों को अब मैदान में वापसी करने के लिए लंबे रिहैब से गुजरना होगा। जब तक वे पूरी तरह फिट नहीं हो जाते उन्हें किसी भी तरह की क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं मिलेगी। ऐसे में इन दोनों के आईपीएल में भी हिस्सा लेने पर संदेह पैदा हो चुका है। आईपीएल का शेड्यूल अभी आया नहीं है, लेकिन अगले महीने के आखिर में टूर्नामेंट शुरू हो सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद लगभग तीन महीने ऑस्ट्रेलिया की टीम किसी तरह की इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलने वाली है। आगामी आईसीसी इवेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया को सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। ये मुकाबला जून के मध्य में लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाना है। फाइनल में उनका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।
कमिंस के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को नया कप्तान भी खोजना होगा। टीम के हेडकोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने संकेत दिए हैं कि ट्रेविस हेड या स्टीव स्मिथ में से कोई चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर सकता है। श्रीलंका में चल रही टेस्ट सीरीज में स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं।
स्मिथ काफी चतुर और सफल कप्तान हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को केवल गेंदबाज कमिंस की कमी नहीं बल्कि बतौर कप्तान की कमी खल सकती है। श्रीलंका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में बदलाव घोषित कर सकता है।
Post Views: 1