Drishyamindia

FIFA World Cup 2034 की मेजबानी सऊदी अरब करेगा, 100वीं वर्षगांठ पर इन देशों में खेला जाएगा टूर्नामेंट

Advertisement

सऊदी अरब को आधिकारिक तौर पर फीफा वर्ल्ड कप 2023 का मेजबान घोषित किया गया, जबकि 2030 का सीजन मोरक्को, स्पेन और पुर्तगाल में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा अर्जेंटीना, पैराग्वे और उरुग्वे भी शामिल होंगे। 2030 में वर्ल्ड कप के 100 साल पूरे हो जाएंगे। इसका आयोजन 3 महाद्वीपों के 6 देशों में होगा। 
 
 2034 एशियाई खेलों के साथ-साथ 2027 एएफसी एशियाई कप के लिए मेजबान बनने के बाद सऊदी अरब को अब फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है। अक्टूबर 2023 में फीफा ने 2034 वर्ल्ड कप की मेजबानी में रुचि व्यक्त करने के लिए देशों के लिए 25 दिन की समय सीमा तय की। इसमें ऑस्ट्रेलिया और सऊदी अरब दोनों ने अपने नाम आगे बढ़ाए।
ऑस्ट्रेलिया 2026 महिला एशियाई कप और 2029 फीफा क्लब वर्ल्ड कप की मेजबानी के अधिकार सुरक्षित करने के कुछ दिनों के बाद रेस से बाहर निकल गया। इससे सऊदी अरब एकमात्र उम्मीदवार रह गया। इसे फीफा ने भी समीक्षा में 5 में से 4.2 अंक दिए, जो  कि 2026 के लिए अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको को मिले अंक से ज्यादा हैं, जिन्हें 5 में से 4 अंक मिले थे। 
पिछले गुरुवार को सऊदी अरब अल नसर के लिए खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी सऊदी अरब का समर्थन करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था। मेजबानी मिलने के बाद सऊदी श्रम कानूनों और ज्यादातर दक्षिण एशिया से आने वाले श्रमिकों के साथ व्यवहार की जांच होगी, जिसकी जरूरत 104 मैच वाे टूर्नामेंट से पहले 15 स्टेडियम, साथ ही होटल और ट्रांसपोर्ट नेटवर्क बनाने और अपग्रेड करने में है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े