ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आखरी दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 70 में पहली बार 19 साल के बल्लेबाज को टीम में जगह दी है। इसके अलावा तीन साल बाद दिग्गज खिलाडी की टीम में वापसी भी हुई है। बता दें कि, आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बदलाव करके बड़ा जोखिम उठाया है।
वहीं पिछले तीन मैचों में टीम के ओपनर रहे नेथन मैक्सवीनी को ड्रॉ कर दिया गया है। उनकी जगह 19 साल के सैम कोंसटास को टीम में जगह मिली है। उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि, सैम को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उसकी बल्लेबाजी की शैली अलग है। हमें विश्वास है कि नाथन के पास काबिलियत है और उसे भविष्य में टेस्ट क्रिकेट में और मौके मिलेंगे। उसे बाहर रखने का फैसला कठिन था।
पर्थ में पहले टेस्ट में डेब्यू करने वाले 25 वर्षीय मैकस्वीनी एक भी फिफ्टी नहीं जड़ पाए और 6 पारियों में 10, 0, 39, नाबाद 10 और 9 और चार स्कोर किया।
झाय रिचर्डसन को मिला मौका
साथ ही तीन साल बाद तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को टीम में मौका मिला है। वहीं सीन एबट भी वापस आए हैं। तसमानिया के अनकैप्ड ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को भी टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होने के बाद सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह स्कॉटलैंड बोलैंड को मौका मिलेगा।
बता दें कि, झाय रिचर्डसन ने बीते एक साल में केवल एक ही फर्स्ट क्ला मैच खेला है। उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए मुकाबला खेला था और तीन विकेट लिए थे। उन्हें इसी मैच में जश्न मनाते हुए चोट भी लगी थी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
Read more on Australia’s squad for the final two Tests against India https://t.co/9P0hGCCqXw
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 20, 2024
Post Views: 3