Drishyamindia

IND vs AUS: गाबा की बारिश बढ़ाएगी भारत की टेंशन, WTC फाइनल के लिए हो सकती है परेशानी, जानें कैसे?

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा मुकाबला शनिवार 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। इससे पहले टेस्ट में भारत को बेहतरीन जीत मिली थी जबकि दूसरे टेस्ट में उसे हार झेलनी पड़ी। जिसके बाद सीरीज में अभी दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। वहीं दोनों की नजरें अब सीरीज में बढ़त बनाने पर होंगी लेकिन उससे पहले दोनों की अरमानों पर बारिश ने पानी फेर दिया है। 
 
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के पांचों दिन बारिश का संभावना है। वेदर फोरकास्ट के अनुसार, मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा 88 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। जबकि दूसरे और चौथे दिन भी बारिश की होने के 40 प्रतिशत से अधिक चांसेस है। वहीं तीसरे दिन और पांचवें का पूर्वानुमान काफी बेहतर है, जिसमें 20 प्रतिशत के आसपास बारिश हो सकती है। जो खेल पर शायद ही असर डाले। 
फैंस के जहन में अब ये सवाल है कि अगर गाबा टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ होता है तो इसका भारत के डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस पर क्या असर पडे़गा?
डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भारत फिलहाल 57.29 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। भारत के ऊपर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया हैं जिनके अंक क्रमश: 63.33 और 60.71 प्रतिशत है। अगर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ भी रहता है तो भी भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच सकता है। 
 
भारत का WTC फाइनल में पहुंचने का समीकरण
भारत अगर गाबा टेस्ट ड्रॉ रहने केबाद अगले दो मुकाबले जीतता है और सीरीज 3-1 से अपने नाम करता है तो सीधा उन्हें फाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत अगले दो में से एक मैच जीतता है और एक हारता है तो सीरीज 2-2 से समाप्त होगी। इस स्थिति में भारत को श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। भारत को दुआ करनी होगी कि पड़ोसी टीम 1-0 से या फिर 2-0 से ऑस्ट्रेलिया को हरा दे। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े