Drishyamindia

IND vs AUS: गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 का किया ऐलान, इस धागड़ गेंदबाज की वापसी हुई

Advertisement

शनिवार 14 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन उससे पहले कंगारू टीम ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। पैट कमिंस ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। दरअसल, साइड स्ट्रेन के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए जोश हेजलवुड की पिंक टेस्ट में वापसी हुई है। 
गाबा टेस्ट में जहां जोश हेजलवुड को वापस लाया गया है वहीं स्कॉट बोलैंड को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। फिलहाल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। स्कॉट बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट अपने नाम किए। 
जोश हेजलवुड ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 विकेट अपने नाम किया था। भारत पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था। हेजलवुड ने हफ्ते भर में दो फिटनेस टेस्ट दिए। गाबा नेट पर सिर्फ छोटे रन-अप उपलब्ध होने और कोई अतिरिक्त सेंटर विकेट न होने के कारण हेजलवुड गुरुवार को एलन बॉर्डर फील्ड पर गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी की निगरानी में मिचेल स्टार्क के साथ फुल रनअप के साथ गेंदबाजी की। 
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मर्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े