Drishyamindia

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी खेलेंगे या नहीं? जसप्रीत बुमराह ने दिया ये अपडेट

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 22 नवंबर यानी शुक्रवार से होगी। पहला टेस्ट दोनों टीमों के बीच पर्थ में खेला जाएगा और इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे क्योंकि पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे। बुमराह पहली बार ऑस्ट्रेलिया धरती पर किसी टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं और ये उनके लिए बतौर कप्तान खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका भी होगा।
पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम में रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं होंगे ऐसे में बुमराह के लिए चुनौतियां और बढ़ जाती है। इस टेस्ट मैच से पहले बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी कप्तानी, टीम की तैयारियों पर बात की साथ ही मोहम्मद शमी इस टेस्ट सीरीज में खेलेंगे या नहीं इसके बारे में भी बताया। शमी ने कुछ दिन पहले ही प्रोफेशनल क्रिकेट में इंजरी के बाद वापसी की है और रणजी में उन्होंने बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए पहले मैच में 7 विकेट भी लिए और दूसरी पारी में मध्यप्रदेश के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी भी की।
बुमराह ने शमी के बारे में बात करते हुए कहा कि शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। जाहिर है वह इस टीम का अहम हिस्सा हैं। मुझे यकीन है कि प्रबंधन भी उन पर कड़ी नजर रख रहा है। उम्मीद है कि चीजें सही होंगी और उन्हें यहां भी देख पाएंगे। बता दें कि, पहले माना जा रहा था कि शमी जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है जब उन्होंने रणजी में अपनी फिटनेस साबित कर दी थी, लेकिन बाद में ये रिपोर्ट सामने आई की भारतीय सेलेक्टर्स शमी को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं और वे चाहते हैं कि शमी घरेलू स्तर पर कुछ और मैच खेलें और पूरी तरह से लय में आएं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े