Drishyamindia

IND vs AUS: मुझे विराट कोहली को कोई इनपुट देने की जरूरत नहीं… जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चुनौतीपूर्व टेस्ट सीरीज से पहले भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने गुरुवार 21 नवंबर 2024 को कहा कि उनकी टीम घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड से 0-3 से मिली हार का बोझ लेकर यहां नहीं आई है। हालांकि, उन्होंने ये जरूर स्वीकर किया कि उनकी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से सबक जरूर लिया है। पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुक्रवार 22 नवंबर 2024 से शुरू होगी। 
पिता बनने के कारण पहले टेस्ट से बाहर रोहित शशर्मा की जगह कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने कहा कि, जब आप जीतते हैं तो शून्य से शुरुआत करते हैं, लेकिन जब हारते हैं, तब भी तो ऐसा ही होता है। हम भारत से कोई बोझ लेकर नहीं आए हैं। न्यूजीलैंड सीरीज से हमने सबक लिया है। लेकिन यहां के हालात अलग हैं और यहां हमारे नतीजे अलग रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम टॉस के समय ही अंतिम प्लेइंग इलेवन का खुलासा करेगी। 
बुमराह ने आगे कहा कि, हमने आखिरी प्लेइंग इलेवन तय कर ली है और सुबह मैच से पहले आपको पता चल जाएगा। विराट कोहली से जुड़ा सवाल पूछने पर जसप्रीत बुमराह ने कहा कि, मुझे कोहली को कोई इनपुट देने की जरूरत नहीं है मैंने उनके नेतृत्व में ही डेब्यू किया है। एक सीरीज में उतार-चढ़ाव हो सकता है लेकिन वह आत्मविश्वास से भरे रहते हैं। 
वहीं बुमराह ने पर्थ टेस्ट में कप्तानी को लेकर कहा कि, जब मैं यहां आया था तभी कोच और प्रबंधन ने मुझे स्पष्ट कर दिया था कि मैं टीम की अगुवाई करूंगा। जसप्रीत बुमराह को हमेशा से जिम्मेदारी और कठिन काम करना काफी पंसद रहा है। यही कारण है कि वह अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत की अगुवाई करने का लुत्फ उठा रहे हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े