Drishyamindia

IND vs AUS 3rd Test Live Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें मौसम और पिच रिपोर्ट

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शनिवार 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। पर्थ टेस्ट में भारत को जीत जबकि एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। दोनों टीमें टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। वहीं गाबा टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के हिसाब से भी अहम है। 
ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन रिकॉर्ड
भारत ने 1947 में गाबा में अपना पहला मैच खेलने के बाद से अब तक सात टेस्ट मैच खेले हैं। मेहमान टीम ने एक जीता है, एक ड्रॉ किया है और पांच मैचों में हार मिली। 2003 में ये मैच ड्रॉ हुआ था। जब सौरव गांगुली ने भारत की पहली पारी में 144 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि टेस्ट मैच का पूरा दिन बारिश की वजह से धुल गया था। 
वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो, गाबा ऑस्ट्रेलिया का गढ़ माना जाता है। 1988 से 2021 के बीच ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर अजेय रहा। हालांकि, भारत से हारने के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने एक और मैच गंवाया है। जनवरी 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में उसे हार मिली। 
भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 109 टेस्ट हुआ है। 46 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। भारत को 33 में जीत मिली है। 1 मैच टाई रहा है जबकि 29 मैच ड्रॉ रहे हैं। 
IND vs AUS लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। 
मौसम का मिजाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के लिए मौसम का पूर्वानुमान अच्छा नहीं लग रहा है। टेस्ट मैच के सभी पांचों दिन बारिश होने की अच्छी संभावना है, लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि इससे पूरे दिन के खेल पर कोई असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। ब्रिस्बेन में बीते दिनों मूसलाधार बारिश हुई है। हालांकि, दिसंबर में वहां आमतौर पर बारिश नहीं होती। 
पिच रिपोर्ट
गाबा की पिच पर बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। दोनों टीमों की बल्लेबाजी लाइन-अप की परीक्षा होगी। गाबा के पिच क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने कहा कि वे विकेट को तेज गेदंबाजों के लिए मसालेदार बनाने के लिए कुछ भी अतिरिक्त नहीं कर रहे हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े