भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अभी तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। वहीं तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर शनिवार से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। जो कि भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे से खेला जाएगा।
पिच रिपोर्ट
वहीं गाबा की पिच को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल हो सकती है, जिसकी पूरी संभावना दिख रही है। पिच से तेज गेंदबाजों को पेस और बाउंस मिलेगा, यानी बल्लेबाजों की शामत आनी तय है। शुरुआती दिन तो यहां पर गेंदबाजों का ही बोलबाला रहेगा। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी, शायद वो पहले गेंदबाजी करेगी। वैसे भी दोनों ही टीमों में धुरंधर तेज गेंदबाजों की कम नहीं है।
अब गाबा टेस्ट में जिस पिच पर भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच होना है, उसकी तस्वीरें सामने आई है। इसे देखकर तो ऐसा लगता है कि पिच तेज गेंदबाजों के ही मुफीद होगी। विकेट काफी हरा-भरा दिख रहा है और इस पर लगातार रोलिंग की जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट पहले ही से ग्रीन टॉप पर विकेट बनवाने के मूड में था, ताकि सीरीज में बढ़त ली जा सके। हालांकि, ये फैसला बैकफायर भी कर सकता है क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट ऑस्ट्रेलिया से कमतर नहीं है।
2020-21 गाबा टेस्ट को कौन भूल सकता है। यही वो समय था जब भारत ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था। उस दौरान ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर भारत से हार के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवानी पड़ी थी। उस मैच से पहले मेजबान टीम 1988 से गाबा में अपराजित थी। पिछली गर्मियों में भी उसे इस मैदान पर वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।
गाबा के क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने स्वीकार किया कि शुरुआती सत्र में विकेट गेंदबाजों के लिए मदद मिलेगी। डेविड ने कहा था, सामान्यत: हम पिच को हर बार एक ही तरह से तैयार करते हैं, जिससे हमें वही अच्छा कैरी, स्पीड और बाउंस मिले जिसके लिए गाबा जाना जाता है। उन्होंने इस दौरान संकेत दिया कि गाबा का विकेट बेहद ट्रेडिशनल होगा, जिसके लिए वह जाना जाता है।
Post Views: 2