कुछ ही देर में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा राह है। इसका पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं ये सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक तैयारी के तौर पर है। इसे चैंपियंस ट्रॉफी की ड्रेस रिहर्सल के तौर पर भी देखा जा रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद वनडे फॉर्मेट में एक्शन में दिखेंगे, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान फेल हुए थे। इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली गई थी जिसे भारतीय टीम ने 4-1 से जीत लिया था।
वहीं इस मुकाबले का टॉस कुछ ही देर यानी दोपहर 1 बजे होगा। साथ ही इस सीरीज में 15 महीने बाद मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा की भी वापसी हो रही है। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि, टी20 सीरीज में अपनी गेंदबाजी का लौहा मनवाने वाले वरुण चक्रवर्ती का वनडे डेब्यू हो सकता है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 107 वनडे खेले जा चुके हैं जिसमें टीम इंडिया 58 जीत के साथ आगे चल रही है, जबकि इस दौरान इंग्लैंड के हाथ 44 मैचों में जीत लगी है। इसके अलावा 2019 के बाद नागपुर में पहला वनडे खेला जाना है। पिचळे 6 सालों में वनडे क्रिकेट की तस्वीर काफी बदल गई है। यहां पहली पारी में औसत स्कोर 288 का रहा है।
पिच रिपोर्ट
वहीं नागपुर की पिच की बात करें तो ये ऐतिहासिक रूप से स्पिनर्स के अनुकूल रही है। गर्मी के मौसम में पिच सूखकर और धीमी हो सकती है। जिससे ये हाई स्कोरिंग मैच नहीं होगा। भारत ने हाल में वनडे में स्पिन के सामने कमजोरियां दिखआई हैं। लेकिन इंग्लैंड के पास केवल आदिल राशिद ही मुख्य स्पिन विकल्प हैं, जो भारत के पक्ष में जा सकता है। वहीं टीम इंडिया वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल कर अपनी स्पिन आक्रमण में धार दे सकती है।
मौसम रिपोर्ट
Accuweather के मुताबिक नागपुर में दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। जो शाम को 17 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। तामपान गिरने से ओस का प्रभाव हो सकता है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है। हालांकि, अगर ओस नहीं गिरेगी तो पिच धीमी होती जाएगी।