भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का ऐलान हो चुका है। जहां इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त बताया कि उनकी टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। चोटिल होने की वजह से वो आज का मैच नहीं खेल रहे।
इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा वनडे में डेब्यू किया है। यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को उनके वनडे कैप्स दी गई। इस दौरान गौतम गंभीर ने यशस्वी को तो मोहम्मद शमी ने हर्षित राणा को वनडे कैप सौंपी।
वहीं रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि, जायसवाल और हर्षित अपना डेब्यू कर रहे हैं, दुर्भाग्य से विराट नहीं खेल रहे हैं उन्हें कल रात घुटने में समस्या थी। रोहित ने आगे कहा कि, वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे, ऐसे में टॉस हारना भी भारत के हित में रहा।
रोहित आगे बोले कि, हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। शुरुआत में गेंद के साथ आक्रामक होने की जरूरत है और फिर बाद में अच्छा प्रदर्शन करने की जरुरत है। कुछ समय के लिए आराम मिलना अच्छा है ये एक नई शुरुआत है और ये अच्छा प्रदर्शन करने का एक बेहतरीन मौका है। कुछ समय के लिए खेल पाना अहम है। जो भी अवसर हमारे पास है उसका अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश करेंगे।
Post Views: 4