Drishyamindia

IND vs ENG: श्रेयस अय्यर की बेहतरी फील्डिंग, गेंद को बाउंड्री से किया रॉकेट थ्रो-Video

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच नागपुर में खेला जा रहा है। जिसमें इंग्लिश टीम को बढ़िया शुरुआत तो मिली लेकिन पहला विकेट अजीबोगरीब तरीके से गिरा। दरअसल, 8 ओवर में ही इंग्लैंड टीम ने 71 रन बना डाले थे और टीम करीब 9 के रन रेट से रन बना रही थी। लेकिन फिल साल्ट की एक छोटी सी गलती भारी पड़ गई और वो अपना विकेट गंवा बैठे। फिल साल्ट 9वें ओवर में तीन रन भागना चाहते थे, लेकिन श्रेयस अय्यर के रॉकेट थ्रो के सामने वो फेल साबित हो गए। 
बाउंड्री से श्रेयस अय्यर ने रॉकेट की रफ्तार से थ्रो फेंका और विकेटकीपर ने स्टंप्स उड़ा कर गिल्लियां बिखेर दीं। इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 75 रन के स्कोर पर गंवाया। इंग्लैंड का बेहतरीन रन रेट से स्कोरबोर्ड आगे बढ़ रहा था। बावजूद तीसरा रन भागना फिल साल्ट को भारी पड़ा। 
फिलहाल, फिल साल्ट ने अपने वनडे करियर में 25 पारियों में 866 रन बना लिए थे, लेकिन उन्होंने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ वनेड डेब्यू नहीं किया था। भारतीय टीम के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में उन्होंने बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी की और 26 गेंद में 43 रन बनाए हालांकि, वो अपने अर्धशतक से चूक गए। 

A moment of brilliance on the field by #ShreyasIyer and #PhilSalt is RUNOUT! 🙌🏻

Start watching FREE on Disney+ Hotstar ➡️ https://t.co/gzTQA0IDnU#INDvENGOnJioStar 1st ODI 👉 LIVE NOW on Disney+ Hotstar, Star Sports 2, Star Sports 3, Sports 18 1 & Colors Cineplex! pic.twitter.com/n9hvFfJQpE

— Star Sports (@StarSportsIndia) February 6, 2025

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े