Drishyamindia

IND vs ENG: हर्षित राणा ने डेब्यू वनडे में बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड, युवराज सिंह जैसे दिग्गज लिस्ट में शामिल

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। सीरीज का पहला मैच में टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया। भारत के लिए हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल ने वनडे में अपना डेब्यू किया। अपने डेब्यू मैच में ही हर्षित राणा ने दमदार खेल दिखाते हुए टीम इंडिया के लिए शुरुआती विकेट हासिल किए, लेकिन इस दौरान उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जिसे वह बिल्कुल भी याद नहीं रखना चाहेंगे। 
इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मुकाबला खेलने वाले हर्षित राणा ने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन शुरुआत की। हर्षित ने भारत के लिए शुरुआती विकेट भी निकाले। लेकिन इसके साथ ही उनके नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। दरअसल, हर्षित ने अपनी बॉलिंग के दौरान में 1 ओवर में 26 रन भी खर्च किए। इसके साथ ही वह वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में युवराज सिंह ने भी गेंदबाजी में अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वनडे क्रिकेट में युवराज के खिलाफ इंग्लैंड के दिमित्री मैस्करेनहास ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए साल 2007 में एक ओवर में 30 रन कूट दिए थे। इस तरह से एक ओवर में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन देने के मामले में युवराज सिंह पहले स्थान पर हैं। हर्षित और युवराज के लिए अलावा इस लिस्ट में ईशांत शर्मा, क्रुणाल पंड्या और रवि शास्त्री भी हैं।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े