टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने नागपुर में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने विस्फोटक अर्दशतक लगाकर भारत की इंग्लैंड केखिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई। लेकिन इस मैच का हिस्सा नहीं बनने वाले थे। विराट कोहली के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बाद अय्यर को मौका मिला। लेकिन अब सवाल है कि क्या अय्यर कटक में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मं खेलेंगे? अगर कोहली की वापसी हुई तो किसी एक खिलाड़ी को बाहर होना पड़ेगा।
दरअसल, विराट चोट के कारण से नागपुर वनडे में नहीं खेले। इस वजह से श्रेयस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। अय्यर मैच से पहले फिल्म देख रहे थे। लेकिन फिर अचानक रोहित शर्मा ने उन्हें फोन किया और प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की बात कही। अय्यर का प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की बात कही। अय्यर का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना भारत के लिए गेमचेंजर साबित हुआ। उन्होंने नागपुर में 36 गेंदों में 59 रन बनाए।
कोहली की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई की तरफ से अभी तक किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कोहली कटक वनडे से पहले फिट हो सकते हैं। अगर वे फिट हुए तो किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ेगा। ऐसे में श्रेयस अय्यर को ब्रेक दिया जा सकता है। लेकिन इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया। टीम इंडिया ने ये मैच 4 विकेट से जीता। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 248 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 38.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ सीरीज में बढ़त बना ली है।
Post Views: 1