Drishyamindia

IND vs PAK: बाबर आजम को आउट करने के बाद हार्दिक पंड्या का रिएक्शन वायरल,देखें वीडियो

 भारत और पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जा रहा है। जहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। हालांकि, भारतीय गेदंबाजों ने पाकिस्तान के इस निर्णय को गलत साबित करके पावरप्ले में ही दो विकेट झटके। भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम को आउट करके पहली सफलता दिलाई। इसके बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या का बाबर आजम को आउट करने के बाद का रिएक्शन वायरल हो रहा है। 
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम भारत के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में लय में नजर आए। उन्होंने आउट होने से पहले पांच बेहतरीन चौके लगाए। बाबर ने 24 गेंद में 23 रन की पारी खेली। बाबर ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन पारी होने के कारण से उनकी काफी आलोचना हुई थी। 
बाबर आजम का विकेट लेने के बाद भारतीय खिलाड़ियों में काफी जोश दिखा। वहीं हार्दिक ने भी काफी जोशीला जश्न मनाया। पवेलियन लौटते समय हार्दिक नेबाबर आजम को बाय-बाय का इशारा किया। उनका ये इशारा सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो रहा है। बाबर ने हार्दिक के ओवर की पहली हीगेंद पर चौका लगाया था। हालांकि, दूसरी गेंद पर हार्दिक ने उन्हें कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े