Drishyamindia

IPL Auction 2025 Live Streaming: आईपीएल नीलामी कितने बजे होगी शुरू? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

Advertisement

आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होने से पहले मेगा नीलामी होगी। जिसका आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। यहां जानें नीलामी कितने बजे शुरू होगी और कहां आप लाइव देख सकेंगे? 
दरअसल, आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए कुल 574 खिलाड़ियों का चुना गया है। इसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं। हालांकि, नीलामी में सिर्फ 104 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे। बाकी सभी अनसोल्ड जाएंगे। अक्टूबर के आखिर तक सभी टीमें अपने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुकी हैं। 
 
वहीं आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए 13 देशों के कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें स्कॉटलैंड का एक और जिम्बाब्वे के 3 खिलाड़ी भी शामिल हैं। जबकि इस मेगा ऑक्शन में 81 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं, तो 27 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है। इस लिस्ट में 18 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है। 
 
आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए 13 देशों के कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें स्कॉटलैंड का एक और जिम्बाब्वे के 3 खिलाड़ी शामिल हैं। इस मेगा ऑक्शन में 81 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं, जबकि 27 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है। वहीं इस लिस्ट में 18 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है। 
कहां और कितने बजे शुरू होगी नीलामी?
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी सऊदी के जेद्दा में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगी और 24 और 25 नवंबर को दोनों दिन ही होगी। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं मोबाइल पर नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर आएगी। टीवी पर देखने वाले दर्शक स्टार स्पोर्ट्स पर देखें और मोबाइल पर देखने वाले दर्शक जियो सिनेमा एप पर नीलामी देख सकते हैं।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े