Drishyamindia

Rohit Sharma वनडे से लेंगे संन्यास!चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद BCCI मांगेगा जवाब

Advertisement

टीम इंडिया इस समय कल से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारियों में व्यस्त है। इस सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है जिसके लिए टीम को दुबई के लिए रवाना होना है। बीते कुछ महीनों से रोहित शर्मा और विराट कोहली की संन्यास की चर्चा है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने रोहित शर्मा से उनके भविष्य के प्लान को लेकर सवाल किए हैं। 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई 2027 के वर्ल्ड कप के लिए अभी से प्लान तैयार कर रहे हैं। साथ ही साथ टेस्ट में भी ट्रासिशन का दौर शुरू करना चाहते हैं। ऐसे में वह इन दोनों ही फॉर्मेट में स्थायी कप्तानी विकल्प देख रहे हैं। बोर्ड विराट कोहली के भविष्य के बारे में भी सोच रहा है। वह इंतजार में है कि ये खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में फॉर्म हासिल करे। वहीं वनडे में विराट कोहली के फॉर्म में बोर्ड को कोई परेशानी नजर नहीं आ रही है। 
वहीं TOI ने सूत्र के हवाले से लिखा कि, चयनकर्ताओं और बोर्ड ने पिछली से बैठक के दौरान रोहित शर्मा के साथ चैंपियंस ट्रॉफी से परे उनके भविष्य को लेकर चर्चा की थी। उन्हें अपनी आगे की योजनाओं का आकलन करने की सलाह दी गई है क्योंकि टीम प्रबंधन अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र और आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए रणनीति बना रहा है। उनका उद्देश्य एक ही पृष्ठ पर सभी के साथ एक अच्छी तरह से सम्मानित परिवर्तन सुनिश्चित करना है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े