Drishyamindia

Sports Recap 2024: अश्विन से लेकर विराट-रोहित तक, इन खिलाड़ियों ने लिया इस साल संन्यास, देखें लिस्ट

Advertisement

साल 2024 खत्म होने वाला है और नया साल 2025 आने को है। हर कोई नए साल की तैयारी में जुटा है कई लोगों के लिए ये साल खुशी लेकर आया तो किसी के लिए गम। क्रिकेट जगत भी इससे अछूता नहीं रहा। भारत के हिस्सा टी20 वर्ल्ड कप आया तो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धाकड़ खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा भी कहा। वहीं इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कहा। 
हालांकि, इसमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने इस साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया तो कुछ ने कुछ फॉर्मेट छोड़ा। 
2024 में संन्यास लेने वाले दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट
 
शिखर धवन
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इस साल क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने इसी साल अगस्त में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। धवन लंबे समय तक टीम से बाहर थे और वापसी की कोशिश में लगे थे। लेकिन सफलता नहीं मिली तो रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। 
ऋद्धिमान साहा
भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहे विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने भी लंबे इंतजार के बाद इस साल क्रिकेट को अलविदा कहा। साल 2022 में न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद काफी विवाद भी हुआ। साहा घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे लेकिन उन्होंने बताया कि ये उनका आखिरी साल है। 
दिनेश कार्तिक
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी इस साल क्रिकेट को अलविदा कहा। कार्तिक ने आईपीएल 2024 से पहले ऐलान कर दिया था। ये आईपीएल उनका आखिरी आईपीएल होगा और वह फिर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। कार्तिक अब आरसीबी के कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं। 
विराट कोहली 
टीम इंडिया ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। इस वर्ल्ड कप के फाइनल में कोहली ने शानदार फिफ्टी पारी खेली। इस पारी के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला। वहीं इस दौरान कोहली ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 
रोहित शर्मा
भारत को 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने खिताबी जीत के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। विराट कोहली के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाकर रिटायरमेंट की घोषणा की। अब रोहित सिर्फ वनडे और टेस्ट खेलते हैं। 
रविंद्र जडेजा 
विराट और रोहित के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी इस साल टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उनका ये फैसला भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत के बाद आया। जडेजा भी अब रोहित और विराट की तरह वनडे और टेस्ट ही खेलते हैं। 
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी इस साल अपने करियर का अंत कर दिया। उन्होंने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। वॉर्नर ने किया भी ऐसा ही। इसके बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नहीं दिखे। 
जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी इस साल अपना दो दशक का करियर खत्म कर दिया। एंडरसन ने इंग्लैंड समर में अपने करियर को अलविदा कहा। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने टेस्ट में 700 से ज्यादा विकेट लिए हैं। 
मोईन अली
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली वो एक और खिलाड़ी हैं जिसने इस साल संन्यास का ऐलान किया। मोईन अली ने सितंबर में क्रिकेट को अलविदा कहा। मोईन अली अब लीग क्रिकेट खेलते हैं लेकिन आईपीएल की मेगा नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। 
मोहम्मद आमिर
फिक्सिंग के आरोप झेलने वाले मोहम्मद आमिर ने इस साल दूसरी बार संन्यास लिया। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए संन्यास से वापसी की थी लेकिन कुछ दिन पहले ही उन्होंने दोबारा संन्यास ले लिया।
 
इमाद वसीम
 आमिर की तरह से पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए संन्यास से वापसी की थी, लेकिन तीन दिन पहले ही उन्होंने क्रिकेट को दोबार अलविदा कह दिया। 
आर अश्विन
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े