Drishyamindia

Tim southee ने टेस्ट क्रिकेट में किया कमाल, सबसे ज्यादा Six जड़ने के मामले में की क्रिस गेल की बराबरी

Advertisement

न्यूजीलैंड के सीनियर प्लेयर टीम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते-कहते क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, साउदी एक तेज गेंदबाज हैं वहीं क्रिस गेल एक बल्लेबाज, इसकी की तर्ज पर साउदी ने क्रिस गेल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में टिम साउदी ने बल्ले से कमाल दिखाया। पहली पारी में उन्होंने महज 10 गेंदों में 1 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 23 रनों की तूफानी पारी खेली। 
इन 3 छक्कों की मदद से साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी की है। वेस्टइंडीज के इस पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने अपने करियर में खेले 103 टेस्ट मैचों में 98 छक्के जड़े थे। वहीं साउदी ने इतने छक्के जड़ने के लिए 107 मैच लिए। 
साउदी की नजरें अब छक्कों का शतक पूरा करने पर होगी। न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी के पास करियर की आखिरी इनिंग बाी है। ऐसे में वह दो छक्के लगाकर इस कीर्तिमान को अपने नाम करना चाहेंगे। 
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी
बेन स्टोक्स-133*
बैंडन मैक्कुलम-107
एडम गिलक्रिस्ट-100
टिम साउदी- 98*
क्रिस गेल-98 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े