Drishyamindia

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग का फुल शेड्यूल, लखनऊ समेत इन शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले, जानें पूरी डिटेल्स

Advertisement

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 14 फरवरी से होगी इस बार टूर्नामेंट का तीसरा सीजन खेला जाएगा। इस बार होने वाले डब्ल्यूपीएल के मुकाबले लखनऊ सहित कुल चार शहरों में होंगे। पिछले सीजन के मुकाबले सिर्फ दो शहरों में खेले गए थे। एक नजर टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं। 
बता दें कि, टूर्नामेंट के तीसरे सीजन में कुल 22 मैच खेले जाएंगे। इस बार भी 5 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच ये मुकाबले होंगे। डब्ल्यूपीएल 2025 के मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम, वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच वडोदरा में होगा। भारतीय समय के अनुसार सभी मुकाबलों की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी। 
विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 2023 में हुई थी। पहले सीजन के सभी मुकाबले मुंबई के सिर्फ दो वेन्यू पर खेले गए थे। फिर अगले सीजन में टूर्नामेंट के मुकाबले दो शहरों में हुए। इस बार यानी 2025 में दायरे को और बढ़ाया गया, जिसके चलते मैच 4 शहरों में होंगे। 

4⃣ Cities
5⃣ Teams
2⃣2⃣ Exciting Matches

Here’s the #TATAWPL 2025 Schedule 🔽

𝗠𝗮𝗿𝗸 𝗬𝗼𝘂𝗿 𝗖𝗮𝗹𝗲𝗻𝗱𝗮𝗿𝘀 🗓️ pic.twitter.com/WUjGDft30y

— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) January 16, 2025

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े