Drishyamindia

असम राइफल्स ने जीती घुड़सवारी चैंपियनशिप 2025:जालंधर में 8 दिन चला टूर्नामेंट; पंजाब पुलिस हारी, 15 टीमों ने लिया था भाग

पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव द्वारा बीते दिन पीएपी कैंपस, जालंधर में राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप 2025 (टेंट पैगिंग) का उद्घाटन किया गया था। जिसका फाइनल मुकाबला आज हुआ। जिसमें अमस राइफल्स ने आज जीत हासिल की है। आज यानी 23 फरवरी को समाप्त हुई इस अनूठी चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के पुलिस बल, केंद्रीय अर्धसैनिक बल, सेना, नौसेना और कुछ निजी क्लब की कुल 15 टीमों ने भाग लिया। पंजाब पुलिस को भारतीय घुड़सवारी महासंघ के नेतृत्व में इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की मेजबानी करने का गर्व है। पंजाब पुलिस की 20 सदस्यीय टीम ने लिया था भाग पंजाब पुलिस की 20 सदस्यीय घुड़सवारी टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिन्हें शुभकामनाएं देने के लिए पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव पहुंचे थे। टीम का नेतृत्व डीआईजी प्रशासन (पीएपी) इंदरबीर सिंह ने किया था। टीम 24 घोड़ों के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची थी। यह पहली बार हुआ कि कोई भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी राष्ट्रीय क्वालीफायर में चयनित हुआ और राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया ले रहा है। एडीजीपी बोले- असम राइफल ने अव्वल दर्जे का परफॉर्मेंस किया पंजाब पुलिस के एडीजीपी एमएफ फारूकी ने कहा 15 फरवरी से यह प्रतियोगिता शुरू हुई थी। सम्मान की बात है कि हमें इस प्रतियोगिता को ऑर्गेनाइज करने के लिए मौका मिला। 15 से लेकर अब तक हमने कई ऐसे प्रयास किया जिससे लोगों को खेलों के साथ जोड़ा जा सके। उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में भी इस स्टैंडर्ड को मेंटेन रखा जाएगा। पूरी प्रतियोगिता में असम राइफल ने अव्वल दर्जे का परफॉर्मेंस किया है। जिसके आधार पर उन्होंने ट्रॉफी वन की है।

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े