Drishyamindia

इंदौर कांग्रेस कार्यालय पर फेंका काला तेल:भाजयुमो कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प; कांग्रेस का आरोप-पेट्रोल बम और पत्थर भी फेंके

Advertisement

संसद में हुई धक्का-मुक्की और बाबा साहब अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिए बयान को लेकर सियासत गर्मा गई। एक तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से धक्का-मुक्की पर माफी मांगने की मांग की। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर की फोटो लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने शाह से उनके बयान पर माफी मांगने को कहा। इंदौर में भाजपा युवा मोर्चा ने गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन का घेराव कर दिया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पर काला ऑयल फेंका। पत्थर भी फेंके। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हो गई। कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी पर संसद में धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाते हुए माफी मांगने की मांग की है। कांग्रेस ने लगाया- पेट्रोल बम फेंकने का आरोप
निलंबित चल रहे कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा का कहना है कि बीजेपी युवा मोर्चा ने कार्यालय आकर पत्थर फेंके, पेट्रोल बम फेंका और जूते- चप्पल फेंके। जिला प्रशासन से आग्रह और चेतावनी दोनों हैं कि अगर यह नई परिपाटी शुरू होगी, तो इसका इस्तेमाल आगे से हम भी करेंगे। इसलिए भाजयुमो का प्रदर्शन
संसद में गुरुवार सुबह I.N.D.I.A. गठबंधन बाबा साहब अंबेडकर पर दिए अमित शाह के बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था। इसी दौरान भाजपा और विपक्षी सांसद आमने-सामने आ गए। इस घटना के बाद ही धक्का-मुक्की शुरू हुई। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने सुबह आरोप लगाया था कि राहुल ने उनके साथ धक्का-मुक्की की, जिससे उनके सिर में चोट आई। पार्टी के एक अन्य सांसद मुकेश राजपूत ने भी राहुल पर यही आरोप लगाए थे। हालांकि, राहुल ने कहा है कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद में जाने से रोका, धमकाया और धक्का-मुक्की की। इंदौर में प्रदर्शन की तस्वीरें… कांग्रेस बोली- गोडसे वादियों के असली चेहरे
कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल का कहना है कि यह भाजपा की नौजवान पीढ़ी है, जो कांग्रेस कार्यालय पर पत्थर, पेट्रोल फेंक रही है। बाबा साहब का अपमान करने वाले गोडसे वादियों के असली चेहरे हैं, जो पुलिस के संरक्षण में गैरकानूनी काम कर रहे हैं। यह लोकतंत्र की हत्या है। केंद्रीय मंत्री शिवराज का राहुल गांधी से सवाल देखिए प्रदेश में कहां-कहां हुए प्रदर्शन उज्जैन में अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर उज्जैन में कांग्रेस ने काली पट्‌टी बांधकर मौन धरना दिया। शाह से इस्तीफे की मांग की। दरअसल, गृह मंत्री शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था , ‘अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े