प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद भोपाल पहुंच गए हैं। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचने पर उनकी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अन्य नेताओं ने अगवानी की। पीएम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश के बीजेपी विधायकों, सांसदों और चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। सभागार के अंदर किसी भी नेता को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। पीएम मोदी बैठक को संबोधित करने के बाद राउंड टेबल पर बैठे विधायकों, सांसदों से चर्चा कर सकते हैं। टू-वे कम्युनिकेशन के दौरान पीएम मोदी किसी भी टेबल पर जाकर किसी भी विधायक, सांसद से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की क्षेत्र में स्थिति, कार्यक्रमों में सहभागिता, मॉनिटरिंग, स्टेटस को लेकर सवाल-जवाब कर सकते हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यक्रमों, अभियानों के क्रियान्वयन और सहभागिता को लेकर भी पीएम सवाल कर सकते हैं। सांसद शंकर लालवानी भूल गए थे पास
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी अपना पास लिए बिना बैठक स्थल पर पहुंच गए थे। उन्हें भी अंदर जाने नहीं दिया गया। बाद में उन्होंंने अपना पास मंगाया तब जाकर वे एंट्री कर सके। पीएम मोदी के दौरे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- मोदी बोले- कुछ नेता हमारे पर्व-परंपरा को गाली देते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में कहा- नेताओं का एक दल ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है। ये हमारे पर्व और परंपराओं को गाली देते रहते हैं। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते रहे हैं। ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते रहते हैं। पढ़ें पूरी खबर…