बालाघाट के गढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ में 4 हार्ड कोर महिला नक्सलियों को मार गिराया है। सभी के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। सभी कान्हा भोरमदेव एबी डिवीजन खटिया मोर्चा दलम की नक्सली थी। कमांडर आशा सहित अन्य महिला नक्सली भी वर्दीधारी थी। कमांडर आशा पर 14 लाख का इनाम था। एसपी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों ही ओर से लगभग 100 राउंड फायर किए गए हैं। मारी गई नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल, एक पॉइंट 303 और 315 सिंगल शॉट गन बरामद की गई है। इसके अलावा, दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री भी मिली है। मुठभेड़ के बाद बाकी नक्सली जंगल में भाग गए हैं, जिनकी तलाश के लिए हॉकफोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा ओर जिला बल सहित 12 से अधिक टीमों में 500 जवान सघन सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं। सीएम बोले- नक्सलियों को खत्म करके ही दम लेंगे
दोपहर में सीएम डॉ. मोहन यादव ने वीडियो जारी कर पुलिस को बधाई दी है। सीएम ने X पोस्ट पर कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में गृहमंत्री अमित शाह जी वर्ष 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं और हमारी सरकार भी इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा यह हमारी नीति का हिस्सा है। इस नीति के बलबूते पर राज्य में नक्सलवादी, आतंकवादियों को हटाने के लिए पुलिस जान की बाजी लगाकर काम कर रही हैं। प्रदेश में पुलिस इस मूवमेंट को खत्म करके ही दम लेगी। बालाघाट और बाकी जगह जहां भी जरूरत होगी पूरी जगह हमने व्यवस्था बनाई है और उम्मीद करेंगे की आगे इस मूवमेंट को खत्म करके ही हमारी पुलिस दम लेगी। देश में नक्सल घटनाओं में 70 प्रतिशत की गिरावट
पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह ने आंकड़े पेश करते हुए बताया था कि देश में 2004 से 2014 तक नक्सली हमले में 6617 सुरक्षाकर्मी और आम लोग मारे गए थे। केंद्र में मोदी सरकार के 10 सालों में इसमें 70 प्रतिशत की कमी आई है। गृहमंत्री शाह का दावा है कि मध्यप्रदेश सहित बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और एक जिला छोड़कर महाराष्ट्र भी नक्सल समस्या से मुक्त हो चुके हैं। ये खबर भी पढ़ें- नक्सलियों ने बनाया भर्ती का नया सिस्टम मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में सक्रिय नक्सली दलों ने भर्ती का नया सिस्टम डेवलप कर लिया है। पहले युवाओं पर फोकस कर उनका ब्रेनवॉश किया जाता था, लेकिन अब बच्चों पर उनकी नजर गड़ी है। नतीजतन नक्सल प्रभावित इलाकों में रहने वाले परिवार बेटियों की शादी कम उम्र में ही करने लगे हैं। पढ़ें पूरी खबर…