कर्नाटक में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और विरोधी पार्टी भाजपा के बीच नया विवाद शुरू हो गया है। ये विवाद कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनवर मणिपदी के एक पुराने वीडियो से जुड़ा है। कांग्रेस का दावा है कि यह वीडियो कुछ साल पुराना है और इसमें अनवर मणिपदी ने तत्कालीन CM येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र पर आरोप लगाया था कि उन्होंने वक्फ बोर्ड की रिपोर्ट दबाने के लिए मणिपदी को 150 करोड़ रुपए रिश्वत ऑफर की थी। कांग्रेस के इस दावे के बाद रविवार को खुद मणिपदी ने कहा कि रिश्वत भाजपा ने नहीं, बल्कि कांग्रेस ने ऑफर की थी। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बीवाई विजयेंद्र ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के आरोप झूठे हैं। सच सामने लाने के लिए CBI जांच कराई जानी चाहिए। समझें, पूरा मामला क्या है… 12 दिसंबर: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री प्रियंक खड़गे ने 12 दिसंबर को विधानसभा में आरोप लगाया कि विजयेंद्र ने कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष को 2012 में उनकी रिपोर्ट दबाने के लिए 150 करोड़ रुपए की रिश्वत देने की कोशिश की थी। रिपोर्ट में मणिपदी ने वक्फ संपत्तियों में 2.3 लाख करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा किया था। 13 दिसंबर: प्रियंक खड़गे ने मणिपदी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किए। लिखा- इन वीडियो में अनवर मणिपदी, विजयेंद्र और पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा पर रिश्वत ऑफर करने का आरोप लगा रहे हैं। 15 दिसंबर: कांग्रेस के आरोपों पर मणिपदी ने कहा कि मुझे विजयेंद्र ने नहीं बल्कि कांग्रेस नेताओं ने रिश्वत देने की कोशिश की थी। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के कुछ पूर्व अध्यक्षों ने भी रिपोर्ट दबाने के लिए फोन किए थे। एक कांग्रेस नेता के पर्सनल असिस्टेंट ने मुझसे संपर्क किया था। मुझे अब उनके नाम याद नहीं हैं। 16 नवंबर: विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विजयेंद्र ने CBI जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब मैं सदन में नहीं था तब मंत्री (प्रियंक खड़गे) ने मुझ पर आरोप लगाए। ये सही नहीं था। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मैं मणिपदी के घर जाकर रिश्वत देने की कोशिश क्यों करूंगा जबकि रिपोर्ट में कांग्रेस नेताओं के नाम हैं। 16 नवंबर: विजयेंद्र को जवाब देते हुए प्रियंक ने विधानसभा में कहा कि मैंने अनवर मणिपदी के इंटरव्यू और मीडिया रिपोर्ट के आधार बयान दिया है। इसके बाद विधानसभा में खूब हंगामा हुआ। 16 नवंबर: मीडिया से बात करते हुए CM सिद्धारमैया ने कहा कि अनवर मणिपदी वीडियो में कह रहे हैं कि विजयेंद्र ने रिश्वत देने की पेशकश की तो उन्होंने विजयेंद्र को घर से निकाल दिया और घटना की सूचना PM मोदी और भाजपा अध्यक्ष को दी। सरकार विधानसभा में वक्फ मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है। मणिपदी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पर घोटाले का आरोप लगाया था करीब 2 महीने पहले अनवर मणिपदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर वक्फ संपत्ति हड़पने के आरोप लगाए थे। मणिपदी ने वक्फ बिल पर बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की बैठक में 14 अक्टूबर को ये आरोप लगाए थे। इसके बाद मीटिंग में खूब हंगामा हुआ था। विपक्षी दलों के सांसदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया था और मीटिंग छोड़कर बाहर आ गए थे। साथ ही स्पीकर को चिठ्ठी लिखकर कमेटी के चेयरपर्सन जगदंबिका पाल को हटाने की मांग की थी। पूरी खबर पढ़ें… ———————————————- कर्नाटक राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… खड़गे के बेटे ने कर्नाटक सरकार को जमीन लौटाई, ट्रस्ट के लिए दी गई थी 5 एकड़ जमीन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे राहुल खड़गे ने कर्नाटक सरकार को पांच एकड़ जमीन लौटा दी। यह जमीन खड़गे परिवार के सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट को दी गई थी। राहुल ने यह कदम मैसुरु अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MUDA) स्कैम की जांच के बीच उठाया है। पूरी खबर पढ़ें… MUDA स्कैम- चेयरमैन का इस्तीफा, लेटर में लिखा- CM ने रिजाइन को बोला था मैसुरु अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MUDA) के चेयरमैन और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी मारी गौड़ा ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने रेजिग्नेशन लेटर में लिखा कि CM ने उन्हें इस्तीफा देने को कहा था। लेकिन उन्होंने किसी दबाव में नहीं, बल्कि स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा दिया है। पूरी खबर पढ़ें…