दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर राजधानी में बढ़ते अपराधों और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने गृह मंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तत्काल समय देने की मांग की है। लेटर में केजरीवाल ने दिल्ली को ‘अपराध की राजधानी’ बताते देते हुए महिलाओं के खिलाफ अपराध, जबरन वसूली, ड्रग्स माफिया और दिनदहाड़े होने वाली हिंसक घटनाओं का हवाला दिया। साथ ही यह सवाल भी पूछा कि रोज-रोज स्कूल और कॉलेजों में बम की नकली धमकी देने वाले पकड़े क्यों नहीं जा रहे? अमित शाह को अरविंद केजरीवाल के लेटर की बातें विस्तार से पढ़ें… 1. दिल्ली की सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की है। जबरन वसूली करने वाले गिरोह और गैंगस्टर्स हर गली में सक्रिय हो चुके हैं। ड्रग्स माफिया पूरी दिल्ली में अपने पैर पसार चुके हैं। मोबाइल और चैन स्नैचिंग से पूरी दिल्ली परेशान है। आज अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिल्ली की सड़कों पर दिनदहाड़े गोलीबारी, हत्या, अपहरण और चाकूबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। 2. बम के डर के साए में जी रही दिल्ली की जनता केजरीवाल ने कहा कि- पिछले 6 महीनों में दिल्ली के 300 से ज्यादा स्कूलों-कॉलजों, 100 से ज्यादा अस्पतालों, एयरपोर्ट और मॉल पर लगातार बम धमाकों की धमकियां दी जा रही हैं। क्या आप सोच सकते हैं एक बच्चे पर क्या गुजरती है, उसके मां बाप पर क्या गुजरती है जब बम की धमकी की वजह से स्कूल खाली करवा कर बच्चों को घर भेज दिया जाता है? आज दिल्ली के हर माता पिता और हर बच्चा बम के डर के साये में जी रहा है। रोज-रोज नकली धमकी देने वाले पकड़े क्यों नहीं जा रहे? 3. महिला अपराध में दिल्ली टॉप पर केजरीवाल ने लिखा कि यह कितना शर्मनाक है कि आपकी देखरेख में हमारी गौरवशाली राजधानी कानून व्यवस्था की असफलता के कारण अब ‘रेप कैपिटल’, ‘ड्रग कैपिटल’ और ‘गैंगस्टर कैपिटल’ जैसे नामों से जानी जा रही है। भारत के 19 मेट्रो शहरों में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में दिल्ली प्रथम स्थान पर है और हत्या के मामलों में भी दिल्ली नंबर एक पर है। दिल्ली में 2019 से अब तक ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350% की वृद्धि हुई है। औसतन हर दिन 3 महिलाएं बलात्कार का शिकार होती हैं। हर दूसरे दिन हमारे किसी व्यापारी भाई को फिरौती की कॉल आती है। —————————————– दिल्ली जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… AAP की शिकायत-भाजपा ने वोटर लिस्ट से नाम हटवाए:इनमें दलित-पिछड़े और पूर्वांचल के लोग, EC का आश्वासन- बिना वेरिफिकेशन ऐसा न हो दिल्ली के कई स्कूलों में 7 दिन में तीसरी बार बम की धमकी मिली है। DPS आरके पुरम में पुलिस की टीम जांच के लिए पहुंच गई है। धमकी वाला मेल सुबह 6 बजे आया था। दिल्ली के स्कूलों में धमकी से जुड़ा दो दिन में यह दूसरा मामला है। पूरी खबर पढ़ें… AAP की शिकायत-भाजपा ने वोटर लिस्ट से नाम हटवाए:इनमें दलित-पिछड़े और पूर्वांचल के लोग, EC का आश्वासन- बिना वेरिफिकेशन ऐसा न हो आम आदमी पार्टी (AAP) के एक प्रतिनिधि मंडल ने 11 दिसंबर को चुनाव आयोग से मुलाकात की। AAP ने आरोप लगाया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटाए गए। पूरी खबर पढ़ें…