Drishyamindia

कैफे ओनर का सुसाइड से पहले पत्नी को आखिरी कॉल:पत्नी बोली- भिखारी, तुम्हारा चेहरा नहीं देखना चाहती, अब कहोगे कि सुसाइड कर लूंगा

Advertisement

दिल्ली के कैफे ओनर ने पत्नी से तलाक और बिजनेस को लेकर विवाद के चलते 31 दिसंबर को फांसी लगा ली थी। इस केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, कैफे ओनर पुनीत खुराना ने फांसी लगाने से एक दिन पहले अपनी पत्नी मनिका पाहवा को कॉल किया था। दोनों के बीच 15 मिनट तक बात हुई। कॉल के दौरान पत्नी मनिका ने कहा- भिखारी, मैं तुम्हारा चेहरा भी नहीं देखना चाहती। अगर तुम मेरे सामने आओगे, तो मैं तुम्हें थप्पड़ मार दूंगी। अगर तलाक हो रहा है, तो क्या तुम मुझे बिजनेस से हटा दोगे? अब तुम कहोगे कि अगर मैंने तुम्हें धमकाया तो तुम आत्महत्या कर लोगे। हम तलाक ले रहे हैं, लेकिन मैं अभी भी बिजनेस पार्टनर हूं, मेरा बकाया पैसा चुकाना होगा। इसके जवाब में पुनीत ने कहा- यह सब अब मायने नहीं रखता। बस तुम मुझे यह बताओ कि तुम चाहती क्या हो। 40 साल के कैफे ओनर पुनीत ने सुसाइड से पहले 59 मिनट का वीडियो भी जारी किया था। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। वीडियो फिलहाल पुलिस के पास है। पुलिस ने बताया कि पुनीत अपनी पत्नी से तलाक लेने वाले थे। तलाक की प्रोसेस चल रही थी। दोनों के बीच कैफे की ओनरशिप को लेकर विवाद भी चल रहा था। सुसाइड से पहले वीडियो, कहा- पत्नी ने टॉर्चर किया, 10 लाख रुपए मांग रही थी पुनीत खुराना ने सुसाइड से पहले 59 मिनट का वीडियो बनाया था। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए। पुनीत खुराना ने वीडियो में कहा- मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं क्योंकि मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझे बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं। हमने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। जाहिर है कि जब आपसी सहमति से तलाक की बात आती है तो कोर्ट में कुछ शर्तों पर साइन करने होते हैं। पुनीत ने कहा- हमें 180 दिनों की अवधि के अंदर उन शर्तों को पूरा करना होगा, लेकिन मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझपर नई शर्तों के साथ दबाव बना रहे हैं, जो मेरे दायरे से बाहर हैं। वे और 10 लाख रुपए मांग रहे हैं, जो मेरे पास नहीं है। मैं माता-पिता से भी नहीं मांग सकता, क्योंकि उन्होंने पहले ही बहुत पैसे दे दिए हैं। 2016 में शादी, 2018 में तलाक के लिए सहमत…5 पॉइंट में पूरा केस पुनीत की बहन का आरोप- पत्नी ने मरने के लिए उकसाया पुनीत की मां ने कहा है कि पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों में मनमुटाव था। हमें कभी नहीं बताया। पुनीत की पत्नी ने एक बार फिर मेरे बेटे को इतना टॉर्चर किया कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। मुझे मेरे बेटे के लिए इंसाफ चाहिए। वहीं, मृतक की बहन का आरोप है कि आरोपी महिला और उसके परिवार ने टॉर्चर किया। करीब 59 मिनट के एक वीडियो रिकॉर्डिंग है, जिसमें पुनीत ने अपने साथ हुए अत्याचार को बताया है। महिला ने पुनीत का सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक कर लिया था। अतुल सुभाष के केस से हो रही तुलना पुनीत की आत्महत्या की तुलना बेंगलुरु के टेक्निकल इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस से जोड़कर देखा जा रहा है। अतुल ने दिसंबर में आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। निकिता के खिलाफ बेंगलुरु में 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) का मामला दर्ज हुआ है। अब उसकी सुनवाई में भी निकिता को जाना पड़ेगा। यह मामला उनके खिलाफ नया जुड़ा है। बाकी जौनपुर में उन्हें अपने मुकदमों के लिए पहले की तरह हर पेशी पर आना होगा। 12 जनवरी 2025 को अतुल और निकिता के बेटे से जुड़े एक मुकदमे में सुनवाई है। वहीं, दहेज उत्पीड़न और हिंसा वाले दूसरे केस की अगली तारीख 29 जनवरी, 2025 है। —————————————– अतुल सुभाष से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… इंजीनियर अतुल सुसाइड केस- आखिर कौन है रिंकी, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप, भाई बोला- गर्लफ्रेंड होती तो जान क्यों देता अतुल और निकिता ने बयानों में बेंगलुरु के रहने वाले कुछ लोगों का जिक्र किया है। निकिता का आरोप है अतुल का हिना उर्फ रिंकी नाम की लड़की से अफेयर था। वहीं, अतुल ने निकिता से होने वाले झगड़ों की वजह रोहित निगम को बताया था। बेंगलुरु पुलिस सुसाइड केस को लेकर इन दोनों से भी पूछताछ कर सकती है। रोहित और रिंकी कौन हैं, इनका अतुल और निकिता से क्या कनेक्शन है.. पढ़ें पूरी खबर…

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े