Drishyamindia

गुरुग्राम में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी:अलग पड़ा मिला सिर, इलाके में सुरक्षा बढ़ाई, 2 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

गुरुग्राम के कांकरोली गांव में अराजक तत्वों ने अंबेडकर कॉलोनी के पार्क में लगी संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया। इस मूर्ति का सिर वाला हिस्सा दूर पड़ा मिला। सुबह जब नगर निगम के कर्मचारी सफाई करने पहुंचे तो उन्होंने मूर्ति को खंडित पाया। उन्होंने आसपास के प्रमुख लोगों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई सूचना मिलते ही खेड़की दौला थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोगों ने बताया कि इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस घटना पर विरोध जताते हुए समाज के प्रमुख लोगों ने मांग की है कि अगर दो दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। धातु से निर्मित प्रतिमा स्थापित करने की मांग इसके अलावा गांव में इसी स्थान पर धातु से निर्मित बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित की जाए। अपराधियों को 2 दिन के भीतर गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए। अंबेडकर पार्क का नवनिर्माण करके सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और प्रतिमा के चारों तरफ लोहे, स्टील का सुरक्षा घेरा बनाया जाएं। आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस इस बारे में खेड़की दौला पुलिस थाना के SHO सत्येंद्र सिंह ने कहा कि हम तोड़फोड़ की इस वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान करने और उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य है।

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े