Drishyamindia

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रिटार्यर DSP के घर में आग:2 बच्चों समेत 6 लोगों की दम घुटने से मौत, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मंगलवार देर रात रिटायर्ड DSP के घर में आग लग गई। इससे 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 4 लोग घायल है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिटायर्ड DSP परिवार समेत घर में रह रहे थे। घर में कुल 10 लोग थे। मंगलवार रात करीब 12 बजे मकान के एक कमरे में लैंप में शॉर्ट सर्किट के जरिए आग लगी, जो तेजी से घर के दूसरे कमरों में भी फैल गई। पुलिस ने बताया कि दम घुटने और धुएं के कारण जिन 6 लोगों की मौत हुई उनकी पहचान अवतार कृष्ण (81), गंगा भगत(17), दानिश भगत(15), बरखा रैना (25), तकाश रैना(3) और अदविक रैना (4) के रूप में हुई है। वहीं, स्वर्णा (61), नीतू देवी(40), अरुण कुमार (69) और केवल कृष्ण का कठुआ के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आग बुझने के बाद की 3 तस्वीरें… आग बुझाने आए पड़ोसी भी घायल सरकारी अस्पताल के प्रिंसिपल एसके अत्री ने कहा- यह बहुत ही दुखद घटना हुई है। डीएसपी सिंतबर, अक्टूबर के महीने में रिटायर्ड हुए थे। इसके बाद वे कठुआ में रहने के लिए किराए के घर में रहने आए थे। रिटायर्ड DSP के अलावा पत्नी, बेटी, बेटा और और बेटी का बेटा शामिल है। साथ में भाभी के दो बच्चों की भी मौत हो गई है। रिटायर्ड DSP को बचाने आए एक पड़ोसी भी घायल हुआ है। ——————————————- आग लगने से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… वरमाला के समय स्टेज में आग लगी, MP के जबलपुर में दूल्हा-दुल्हन कूदकर भागे MP के जबलपुर में 15 दिसंबर की रात होटल शॉन एलिजे में एक शादी समारोह के दौरान स्टेज में आग लग गई। आग लगते ही स्टेज पर मौजूद दूल्हा-दुल्हन इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलती गई। पूरी खबर पढ़ें… शिमला में मकान में आग, पुलिस बोली- शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट वजह, 3 लाख का नुकसान शिमला में एक मकान में 17 दिसंबर को आग लग गई। जिसमें घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जिससे करीब 3 लाख का नुकसान हो गया। घटना बस अड्डे के पास हुई। आग देखते ही देखते पूरे कमरे में फैल गई। लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। पूरी खबर पढ़ें…

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े