Drishyamindia

जया बच्चन बोलीं- सारंगी-राजपूत नाटक कर रहे:संसद की सीढ़ी पर मोटे-मोटे लोग खड़े थे, एक गिरा तो दूसरे को लगेगा ही; इन्हें अवॉर्ड मिलना चाहिए

Advertisement

सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, ‘सारंगी जी एक्टिंग कर रहे हैं। हम सब सदन के अंदर जा रहे थे और वे हमें अंदर नहीं जाने दे रहे थे। राजपूत जी, सारंगी जी और नागालैंड की महिला जैसी एक्टिंग मैंने अपने कैरियर में इनसे बेहतरीन एक्टिंग नहीं देखी। इन सभी को अवॉर्ड मिलना चाहिए।’ 19 दिसंबर को संसद में अंबेडकर विवाद पर पक्ष-विपक्ष के प्रदर्शन चल रहा था। धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। सारंगी ने कहा था कि राहुल गांधी ने फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत को धक्का दिया और वे सारंगी के ऊपर गिर पड़े। घटना के बाद दोनों को राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल के खिलाफ हत्या की कोशिश, धमकाने, धक्का देने के आरोप समेत BNS की 7 धाराओं में पुलिस को शिकायत दी थी। हालांकि, पुलिस ने धारा- 109 (हत्या की कोशिश) हटाकर सिर्फ 6 धाराओं में FIR में दर्ज की है। इन धाराओं में चोट पहुंचाने के इरादे से काम करना, धक्का देना-डराना धमकाना शामिल है। जया बोलीं- BJP महिलाओं का इस्तेमाल कर रही एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जया ने कहा कि ये लोग महिलाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं महिलाएं अपना गलत इस्तेमाल होने दे रही हैं। मैं 20 साल से यहां हूं, लेकिन मैंने पहले ऐसा कभी नहीं देखा। घायल भाजपा सांसदों की हालत में सुधार, लेकिन अभी ICU में राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ने शुक्रवार को जारी बुलेटिन में कहा कि संसद परिसर में हुई झड़प में घायल दो भाजपा सांसदों की हालत में अब काफी सुधार है और वे आईसीयू में निगरानी में हैं। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने शुक्रवार को बताया, उनकी हालत में अब काफी सुधार है और उनका रक्तचाप भी नियंत्रण में है। मुकेश राजपूत को अभी भी थोड़ा चक्कर आ रहा है और सिर में भारीपन है। सारंगी को दिल की पुरानी बीमारी है। उनके दिल में पहले से ही स्टेंट लगा हुआ है। उन्हें कब वार्ड में शिफ्ट करना है, इस पर फैसला उनका इलाज कर रहे डॉक्टर करेंगे। डॉ. शुक्ला के अनुसार, जब सारंगी को लाया गया तो उनके शरीर से बहुत ज़्यादा खून बह रहा था। उन्होंने कहा, उनके माथे पर गहरा घाव था और उसे टांका लगाना पड़ा। राजपूत के सिर में भी चोट लगी थी, जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए। हालांकि, सांसद को जब अस्पताल लाया गया तो वह होश में थे। उनका रक्तचाप भी बढ़ गया था।

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े