दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग बुधवार को हो गई है। 60.42% लोगों ने इस बार वोट डाले हैं। शाम को वोटिंग खत्म होने के बाद 11 एग्जिट पोल आए। 9 में भाजपा को बहुमत तो 2 में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने का अनुमान है। पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 39, AAP को 30 और कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है। JVC और पोल डायरी के एग्जिट पोल में अन्य को भी 1-1 सीट मिलने के आसार हैं। एग्जिट पोल पर 3 बयान AAP नेता सोमनाथ भारती ने कहा- पिछली बार कुछ चैनलों ने दिखाया था कि भाजपा को 62 सीटें और AAP को 8 सीटें मिलेंगी, लेकिन बिल्कुल उल्टा हुआ। मुझे लगता है कि हमें इंतजार करना चाहिए। हम पिछली बार का रिकॉर्ड तोड़ दें तो आश्चर्य नहीं होगा। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा- एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा सरकार बना सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने AAP को कम करके आंका है। उन्होंने AAP को बहुत कमजोर पेश किया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उनकी हालत इतनी खराब होगी। भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा- हम पहले दिन से कह रहे थे कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाएगी। सभी एग्जिट पोल संकेत दे रहे हैं कि भाजपा सरकार बनाएगी। हमने अरविंद केजरीवाल और उनकी भ्रष्ट सरकार को हरा दिया है। दिल्ली चुनाव पर 11 एजेंसियों के एग्जिट पोल… दिल्ली चुनाव के दिनभर के अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं…