Drishyamindia

दिल्ली LG की केजरीवाल को चिट्ठी:लिखा- लोगों की बेबसी नजर आने में 10 साल बाद लगे, यमुना में बढ़ते प्रदूषण के जिम्मेदार आप

Advertisement

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में गंदगी और बदइंतजामी पर सवाल उठाते हुए वीडियो शेयर किया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सोमवार सुबह X पर पोस्ट कर इलाकों में साफ-सफाई का काम शुरू होने की जानकारी दी थी। अब इस पर कटाक्ष करते हुए LG ने सोमवार शाम केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। LG ने केजरीवाल की पोस्ट का जिक्र करते हुए लिखा- बेहतर होता कि यह मुस्तैदी किराड़ी, संगम विहार, मुंडका जैसे इलाकों में भी दिखाई जाती। उन्होंने लिखा कि मुझे खुशी होती, अगर उन स्कूलों की तरफ भी ध्यान दिया जाता जहां एक ही कमरे में दो क्लास के बच्चों को बैठना पड़ता है। मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था भी ठीक की जाती। पिछले ढाई सालों में मैंने कई बार दिल्लीवासियों की समस्याओं के बारे में आपको बताया, लेकिन उन पर आज-तक कोई काम नहीं हुआ। यमुना में बढ़ते प्रदूषण पर LG ने लिखा कि इसका जिम्मेवार मैं आपको ठहराऊंगा, क्योंकि आपने ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर यमुना के सफाई कार्य पर रोक लगवाई थी। मैं अनुरोध करता हूं कि आप खुद सड़कों पर निकलें और हालात का जायजा लें। जानिए LG ने अपनी चिट्ठी में क्या लिखा… LG ने कहा था- लाखों लोग बेबसी में जी रहे
LG ने शनिवार को दक्षिण दिल्ली के कुछ इलाकों का दौरा किया था। इसके बाद रविवार को उन इलाकों में फैली गंदगी का वीडियो शेयर किया था। LG ने पोस्ट में लिखा था- लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन फिर से देखना बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला रहा। इन इलाकों में भी बुनियादी सुविधाओं की कमी है। नालियों की कोई व्यवस्था नहीं है, संकरी गलियां लगातार गाद और गंदे पानी से भरी रहती है। पीने के पानी की कमी है, महिलाएं 7-8 दिन में एक बार आने वाले टैंकर से बाल्टियों में पानी ढोने को मजबूर हैं। इसके जवाब में CM आतिशी उन इलाकों में पहुंची थीं। उन्होंने कहा था- मैं LG का धन्यवाद करूंगी कि उन्होंने समस्या की जानकारी दी। मैं उनसे कहूंगी कि उन्हें दिल्ली में कहीं भी कोई परेशानी दिखे तो वे बताएं, आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली वालों की हर समस्या का समाधान करेगी। केजरीवाल बोले थे- LG साहब से निवेदन, हमारी कमियां बताएं
केजरीवाल ने भी LG को धन्यवाद दिया और कहा मेरा LG साहब से निवेदन है कि वे हमें हमारी कमियां बताएं, हम सारी कमियां दूर करेंगे। मुझे याद है वो नांगलोई-मुंडका रोड गए थे। उन्होंने बताया था कि रोड पर गड्ढे हैं। वो सड़क बननी शुरू हो गई है। कुछ दिनों में दिल्ली की CM आतिशी जी उसका उद्घाटन भी करेंगी। अब जानिए कि LG के वीडियो में क्या था… ——————————————– दिल्ली की राजनीति से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… AAP की शिकायत- भाजपा ने वोटर लिस्ट से नाम हटवाए, इनमें दलित-पिछड़े और पूर्वांचल के लोग आम आदमी पार्टी (AAP) के एक प्रतिनिधि मंडल ने 11 दिसंबर को इलेक्शन कमीशन जाकर आरोप लगाया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटाए गए हैं। चुनावों को प्रभावित करने के लिए भाजपा वोटर्स के नाम कटवा रही है। पूरी खबर पढ़ें…

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े