Drishyamindia

दुबई से गुरदासपुर पहुंचा युवक का शव:परिवार से मिलकर लौटा विदेश, हार्टअटैक से 25 दिन पहले हुई थी मौत

Advertisement

गुरदासपुर के एक युवक की दुबई में हार्टअटैक से मौत हो गई। युवक कुछ समय पहले ही वह अपने परिवार से मिलकर दुबई लौटा था। सरबत दा भला ट्रस्ट की मदद से आज युवक का शव उसके परिजनों को सौंपा गया। दुबई के एक प्रमुख व्यवसायी और सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. एसपी सिंह ओबरॉय के सहयोग से आज श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरदासपुर के युवक का शव पहुंचा। युवक 39 वर्षीय गुरदासपुर जिले के गांव कोट मंझलास निवासी सतनाम सिंह का पुत्र मनदीप सिंह था। 25 दिन पहले हार्टअटैक आने से उसकी मौत हो गई थी। मृतक का शव सरबत दा भला ट्रस्ट पंजाब के अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह हेर, जिला अध्यक्ष शीशपाल सिंह लाडी और महासचिव मनप्रीत सिंह संधू ने प्राप्त किया और परिवार के सदस्यों को सौंप दिया। अचानक पड़ा दिल का दौरा डॉ. एसपी सिंह ओबरॉय ने बताया कि मनदीप सिंह, अन्य युवाओं की तरह बेहतर भविष्य के सपने लेकर कुछ साल पहले काम के लिए दुबई गया था। 22 नवंबर को अपने परिवार से मिलकर वापस दुबई लौटा था। 1 दिसंबर को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई। डॉ. ओबराय ने बताया कि इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार से संपर्क किया और मनदीप का शव भारत भेजने को कहा। जिसके बाद उन्होंने भारतीय दूतावास की मदद से अपने निजी सहायक बलदीप सिंह चहल की देखरेख में सभी जरूरी दस्तावेज पूरे किए और मनदीप सिंह का शव आज भारत लाए। डॉ. ओबरॉय ने यहां यह भी साफ किया कि मनदीप सिंह के शव को भारत भेजने का खर्च परिवार ने उठाया है। मनदीप सिंह के जीजा संदीप सिंह और जगदीश सिंह, चाचा गुरुमीत सिंह, हरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, बिक्रमजीत सिंह आदि शव लेने एयरपोर्ट पहुंचे और कहा कि मनदीप अपनी बुजुर्ग मां, बहन और परिवार के अन्य सदस्यों को रोता-बिलखता छोड़ गया है।

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े