Drishyamindia

दुश्मन के ठिकानों को तबाह करेंगे रोबोटिक डॉग:पहाड़ से लेकर पानी तक में रहेंगे एक्टिव, -40 से +55 डिग्री तापमान में भी करेंगे मुकाबला

Advertisement

दुश्मनों से लोहा लेने में भारतीय सेना का साथ अब ‘रोबोटिक डॉग’ भी देगा। आदेश मिलते ही दुश्मनों पर टूट पड़ेगा। फायरिंग से लेकर दुश्मनों की हरकतों पर नजर रखने में यह हमारे सैनिकों के कंधा से कंधा मिलाकर युद्ध क्षेत्र में सक्रिय रहेगा। मात्र एक घंटे के चार्ज में लगातार 10 घंटे तक काम करने की इसमें क्षमता है। पहाड़, पानी, जंगल… हर इलाके में इसकी मारक क्षमता जोरदार होगी। ‘रोबोटिक डॉग’ कैसे काम करता है, इससे सेना को क्या-क्या फायदे होंगे जैसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट… जैसलमेर के पोकरण फायरिंग रेंज में ‘रोबोटिक डॉग’ ने भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन के साथ अभ्यास किया है। 14 से 21 नवंबर तक चले इस अभ्यास के दौरान सेना के जवान भी इसकी खासियत से रूबरू हुए।
भारतीय सेना में हाल ही में रोबोटिक मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट (MULE) यानि रोबोटिक डॉग शामिल किए गए हैं। माना जा रहा है कि आधुनिक तकनीक से बने इस रिमोट वाले डॉग के साथ ट्रेनिंग से सेना की ताकत में और इजाफा होगा। 100 रोबोटिक डॉग सेना में शामिल
भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन की इकाइयों ने इस आधुनिक डॉग के साथ दुश्मन को खोजने और उसे खत्म करने के अभ्यास को सफलतापूर्वक पूरा किया है। इसके अलावा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सहायता और परिवहन में सुधार के लिए लॉजिस्टिक्स ड्रोन का परीक्षण किया जा रहा है। हाल ही में भारतीय सेना ने बॉर्डर से लगे इलाकों में (विशेषकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में) उपयोग के लिए 100 रोबोटिक डॉग को शामिल किया है। थर्मल कैमरों और रडार से लैस
रोबोटिक डॉग्स थर्मल कैमरों और रडार से लैस हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी डिजाइन है। यह बर्फ, रेगिस्तान, ऊबड़-खाबड़ जमीन, ऊंची सीढ़ियों यहां तक कि पहाड़ी इलाकों में हर बाधा को पार करने में सक्षम बनाता है। रोबोटिक डॉग जवानों को किसी भी नुकसान से बचाते हुए दुश्मन के ठिकानों पर गोलीबारी करने में भी सक्षम है। 10 किमी दूर से कर सकेंगे ऑपरेट
म्यूल डॉग 1 मीटर से 10 किमी की रेंज तक ऑपरेट किया जा सकता है। वाई-फाई या लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन यानी एलटीई पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। छोटी दूरी के लिए, वाई-फाई का उपयोग किया जा सकता है, जबकि 4जी/एलटीई का उपयोग 10 किमी तक की दूरी के लिए किया जा सकता है। इसमें कैमरा लगा होता है जो 360 डिग्री तक घूम सकेगा। भारतीय सेना की ताकत में इजाफा
रोबोटिक डॉग्स सेंसर्स के माध्यम से काम करते हैं। इनमें एक रिमोट कंट्रोल यूनिट होती है, जिससे इनको मॉनिटर किया जाता है। ये रोबोटिक डॉग्स जरूरी सामान की सेना तक आपूर्ति करेंगे। इन रोबोटिक डॉग्स में हाई रिजॉल्यूशन वाले कैमरे और सेंसर लगे होते हैं, जो छुपे हुए दुश्मन को भी खोज निकालेंगे। रियल टाइम डाटा देंगे। इनके जरिए सेना दुश्मन की हरकतों पर नजर रखेगी। चीन ने पहले ही अपने सैन्य अभियानों में रोबोट डॉग्स को शामिल कर लिया है। अब भारतीय सेना ने भी अपनी ताकत बढ़ाने के लिए ऐसे रोबोटिक डॉग्स को साथ लिया है। जाहिर है इससे भारतीय सेना की ताकत में इजाफा होगा। 50 सैनिकों ने 10 रोबोटिक डॉग्स के साथ किया अभ्यास
सैन्य सूत्रों के अनुसार, सेना का अभ्यास गुरुवार को समाप्त हुआ। भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन की एक इकाई के 50 से भी ज्यादा सैनिकों ने इसमें हिस्सा लिया। यह अभ्यास 7 दिन तक किया गया। इसमें करीब 10 रोबोटिक डॉग्स को शामिल किया गया था। इस दौरान रोबोटिक डॉग ने दुश्मन को खोजने, हथियार ले जाने, कैमरे से दुश्मन का ठिकाना बताने सहित विषम परिस्थितियों में सैनिकों की मदद करने का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। सैन्य अभ्यास से संबंधित ये खबरें भी पढ़िए… 1. राजस्थान की रेत में सेना की ‘वॉर एक्सरसाइज’:हथियारों के बिना दुश्मन के खात्मे का किया अभ्यास; टैंक-हेलिकॉप्टर से दिखाया युद्ध कौशल जैसलमेर में लोंगेवाला और पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना ने दो दिन युद्ध अभ्यास किया। इस दौरान भारतीय सेना के जांबाजों ने हथियार के बिना लड़ाई जीतने, दुश्मन को काबू करने या दुश्मन के हमले को कैसे नाकाम किया जाए, इसका दमखम दिखाया। यही नहीं, सेना ने टैंक और हेलिकॉप्टर आदि का प्रदर्शन कर अपनी ताकत भी दिखाई। (पढ़े पूरी खबर) 2. टैंकों के दागे गोलों से गूंजी पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज:दुश्मन के ठिकानों पर किया हमला, सेना दिवस पर आर्मी ने दिखाई अपनी ताकत सेना दिवस के मौके पर भारत-पाक सरहद की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना ने अपनी ताकत दिखाते हुए युद्धाभ्यास किया। भारतीय सेना की बेटल एक्स डिवीजन ने आपात परिस्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहने का अभ्यास दिखाया। (पढ़े पूरी खबर)

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े