कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में अभी तक विपक्ष का नेता न बनने के सवाल पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ये मुद्दा अडाणी के भ्रष्टाचार से बहुत बड़ा है। इसकी तो फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) भी जांच करेगी। उनके इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हरियाणा BJP ने भी X (पूर्व ट्विटर) पर राहुल गांधी की इस वीडियो को शेयर किया है। इसके साथ में लिखा- हरियाणा का नाम सुनते ही राहुल गांधी हैंग हो गए। कभी तो मुद्दे की बात कर लो राहुल गांधी जी। हरियाणा BJP ने X पर डाली पोस्ट… दरअसल, हरियाणा में चुनाव होने के बाद अभी तक विपक्ष का नेता नहीं चुना गया है। इसको लेकर कांग्रेस में खींचतान चल रही है। हरियाणा विधानसभा के सत्र में विपक्ष के नेता की कुर्सी खाली रही। इस पर सत्र में CM नायब सैनी ने भी तंज कसा था। जिस पर हुड्डा ने जवाब दिया था। अब विस्तार से पढ़िए प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने क्या कहा…. डिस्ट्रक्शन क्वेश्चन है, लेकिन चलो हरियाणा की बात करता हूं
गुरुवार को राहुल गांधी ने अमेरिका में गौतम अडाणी पर लगे करप्शन के आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस बीच उनसे हरियाणा विधानसभा चुनाव को सवाल पूछ लिया गया। इस पर हंस पड़े और फिर कहा कि ये डिस्ट्रक्शन क्वेश्चन है, लेकिन चलो हरियाणा की बात करता हूं। इलेक्शन एनालिसिस करते हैं। इसके बाद हंसते हुए बोले अडाणी छोड़ो, हरियाणा लाओ। पत्रकार के हरियाणा चुनाव बोलते ही हंस पड़े राहुल गांधी
इस बीच एक पत्रकार बोले हरियाणा पूछ लेता हूं। हरियाणा में चुनाव हुआ…पत्रकार के इतना बोलते ही राहुल गांधी हंस पड़े। इसके बाद पत्रकार ने कहा कि आपने हरियाणा में इसे लोकतंत्र की नहीं तंत्र की जीत बताया और लिंक जोड़ा गया कि पैसा-पावर का इस्तेमाल होता है, लेकिन अभी तक विपक्ष के नेता (LOP) का फैसला हरियाणा में नहीं हुआ। अडाणी के भ्रष्टाचार से बहुत बड़ा मुद्दा
इस पर राहुल गांधी ने कहा कि हां, ये अडाणी के भ्रष्टाचार से बहुत बड़ा मुद्दा है। एक्सप्लोसिव मुद्दा है ये। इसके बारे में FBI भी इन्वेस्टिगेशन करेगी, चेक करेगी इसको। फिर उसका रिजल्ट आएगा। इस बीच एक पत्रकार ने कहा कि मुद्दे को डायवर्ट कर रहे हैं। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं मुद्दे को डायवर्ट नहीं कर रहा हूं। मैं मजाक कर रहा हूं। सत्र में विपक्ष के नेता पर CM और हुड्डा हुए थे आमने-सामने
हाल ही में हरियाणा में 4 दिवसीय विधानसभा सत्र हुआ। इसमें दूसरे दिन (17 नवंबर) की कार्यवाही के दौरान CM ने तंज कस दिया कि विपक्ष का नेता नहीं बना। ऊपर से लेटर नहीं आया। यह सुनकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा खड़े हो गए और पंजाबी में जवाब दिया कि बणे ना बणे, तुहानूं की (बने या न बने, आपको क्या)। भूपेंद्र हुड्डा को नेता विपक्ष बनाने का विरोध
बता दें कि कांग्रेस की हार के बाद भूपेंद्र हुड्डा को नेता विपक्ष बनाने का विरोध किया जा रहा है। सांसद कुमारी सैलजा के ग्रुप से पंचकूला के विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई को यह पद देने की मांग की जा रही है। इसके अलावा हुड्डा ग्रुप से भी विधायक अशोक अरोड़ा का नाम आगे बढ़ाया जा रहा है। अब इस दौड़ में नया चेहरा शामिल हो गया है। पार्टी के सबसे अनुभवी नेताओं में शामिल रघुबीर कादियान (80) का नाम सामने आ रहा है।