Drishyamindia

पंजाबी सिंगर का VHP-बजरंग दल पर पलटवार:बोले-देश सबका, किसी एक का नहीं, हिंदू-सिख मुद्दा बना नफरत फैला रहे; हिमाचल में शो कैंसिल हुआ था

Advertisement

पंजाबी सिंगर रंजीत बावा का हिमाचल में शो कैंसिल होने पर दर्द छलका है। सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर नाराजगी जताई। रंजीत बावा ने कहा कि कुछ लोगों ने पॉलिटिक्स खेलकर हिंदू-सिख का मुद्दा बनाया। बावा ने कहा कि जिस गाने को लेकर मेरा विरोध किया जा रहा है, उसे मैं 4 साल पहले ही डिलीट कर चुका हूं। कलाकार लोगों के मनोरंजन के लिए होता है, लेकिन उनका विरोध करने वाले (विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल) नफरत का सबूत दे रहे हैं। यह देश सबका है, किसी एक का नहीं। बता दें कि बावा को नालागढ़ के रेडक्रॉस मेले में परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया था। हालांकि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इसका विरोध कर दिया। उनका कहना था कि बावा ने अपने गाने में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। उनके विरोध के बाद प्रशासन से बावा का शो कैंसिल कर दूसरे सिंगर कुलविंदर बिल्ला को बुला लिया। सिंगर रंजीत बावा की 5 अहम बातें 1. जोड़ना सीखो, तोड़ना नहीं
नालागढ़ शो कैंसिल करवाकर कुछ लोगों ने नफरत फैलाकर इस बात का सबूत दे दिया कि पॉलिटिक्स खेलकर हिंदू-सिख का मुद्दा बना लो। जोड़ना सीखो, तोड़ना नहीं चाहिए। यह देश सबका है, किसी एक का नहीं कि जब मर्जी विवाद खड़ा कर दो। 2. CM से गुजारिश, इन्हें थोड़ा समझाओ
मैं सीएम को गुजारिश करता हूं कि पिछले एक साल में मेरा हिमाचल में तीसरा शो कैंसिल हुआ है। हमें पंजाब में कोई कमी नहीं है, यहां बहुत शो हैं लेकिन बात ये है कि आप नफरत को बहुत ओवर कर रहे हो। आप इन लोगों को थोड़ा समझाओ, जो धर्म के नाम पर पॉलिटिक्स करते हैं। कलाकार मनोरंजन के लिए होता है। 3. हर बात पर हिंदू-सिख का मसला
हम सभी धर्मों का सत्कार करते हैं। मगर, कुछ लोग धर्म के नाम पर लड़ाई खत्म नहीं करना चाहते। हर बात पर हिंदू-सिख का मसला बना लेते हो। बहुत सारे फैंस के मैसेज आ रहे हैं। मगर, हम नहीं आ रहे क्योंकि आपके लोग ही इस मामले को खत्म नहीं करना चाहते। 4. चार साल पहले सॉन्ग रिमूव कर चुका
जिस सॉन्ग ‘मेरा की कसूर’ को लेकर विरोध हो रहा है, उसे रिमूव किए हुए 4 साल हो चुके हैं। इस बारे में वीडियो भी डालकर कहा था कि अगर किसी का दिल दुखा तो हम माफी चाहते हैं। आप अभी भी एक ही बात को लेकर धरना लगा रहे हो। 5. कलाकार भाइयों का भी साथ दो
धर्म जोड़ना सिखाता है तोड़ना नहीं। कलाकार भाइयों का भी थोड़ा साथ दिया करो। मैं अरदास करता हूं कि रब लोगों को प्यार करना सिखाए और यह नफरत खत्म हो। कभी फिर सही, जल्दी यहां शो करने आएंगे। शो कैंसिल होने के बाद रणजीत बावा की पोस्ट… ————– सिंगर रंजीत बावा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- पंजाबी सिंगर रंजीत बावा का हिमाचल में शो कैंसिल:VHP-बजरंग दल ने किया था विरोध; बोले-गाने में हिंदुओं की भावनाएं आहत कीं मशहूर पंजाबी सिंगर रंजीत बावा का हिमाचल के रेडक्रॉस मेले में प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल इसका लगातार विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि बावा ने अपने गाने से हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उनका कहना था कि जो लोग हमारे शिव भगवान, जनेऊ और गौ माता को लेकर टिप्पणी करते हैं, उन लोगों को कार्यक्रमों में घुसने नहीं दिया जाएगा। पूढ़ें पूरी खबर

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े