मशहूर पंजाबी सिंगर राज सिंह जुझार उर्फ राज जुझार के खिलाफ जालंधर के NRI थाने में रेप की FIR दर्ज की गई है। NRI महिला का आरोप है कि राज जुझार ने शादीशुदा होते हुए भी उसके साथ संबंध बनाए। महिला का कहना है कि जुझार से उसका बच्चा पैदा होने के बाद उसे पता चला कि जुझार पहले से ही शादीशुदा है। महिला ने रेप के साथ-साथ मामले में धोखाधड़ी की धाराएं भी जुड़वाई हैं। साथ ही महिला ने ब्लैकमेलिंग का भी आरोप लगाया है। हालांकि जब पुलिस ने सिंगर से पूछताछ की तो उन्होंने महिला को पहचानने से ही इनकार कर दिया। मगर, दोनों की एक साथ की फोटो सामने आने के बाद उनके संबंध को पुलिस ने मान लिया। NRI थाने में करीब एक महीने की जांच के बाद पंजाबी सिंगर के खिलाफ IPC की धारा 376, 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया। यह मामला 30 नवंबर को दर्ज हुआ था। इसकी जानकारी अब सामने आई है। हालांकि, स्पष्ट न होने के चलते पुलिस ने ब्लैकमेलिंग की धाराएं नहीं जोड़ी हैं। पुलिस आरोपी सिंगर की तलाश कर रही है। अब जानिए, क्या है पूरा मामला… ADGP रैंक के अधिकारी को भेजी थी शिकायत
कनाडा की रहने वाली महिला ने 23 अक्टूबर को पंजाब पुलिस की NRI विंग के ADGP को शिकायत भेजी थी। इसकी जांच जालंधर NRI थाने को भेजी गई। महिला इंस्पेक्टर गुरविंदर कौर ने मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट में सिंगर को आरोपी पाया गया। जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2006 में पीड़ित महिला की मुलाकात कनाडा में जुझार सिंह से हुई थी। इसके बाद से लगातार दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे। महिला मूल रूप से जालंधर की ही रहने वाली है, लेकिन जब वह जुझार से मिली तब कनाडा की ही नागरिक थी। जुझार ने महिला से भारत में ही शादी की
जांच रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2007 में वह महिला भारत आई। इस दौरान जुझार ने महिला को धोखा देकर उससे शादी कर ली। उससे उसका एक बच्चा भी है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद उसे पता चला कि जुझार पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। ऐसे में जब महिला ने जुझार से संपर्क किया तो उसे कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। महिला का आरोप है कि शादीशुदा होने के बाद भी जुझार उसके साथ संबंध बनाता रहा। साथ ही महिला ने आरोप लगाया है कि जुझार ने उसका सोना और पैसा भी हड़प लिया है। जुझार ने महिला से संबंध नकारे
हालांकि, जब पुलिस ने सिंगर को जांच में शामिल करने के लिए नोटिस जारी किया तो सिंगर ने कहा कि उसका उक्त महिला से कोई संबंध नहीं है। इसके बाद महिला ने पुलिस को सबूत सौंपे, जिसमें जुझार को उक्त महिला के साथ देखा गया। इसके बाद जांच आगे बढ़ी और मामला दर्ज किया गया। महिला ने आरोप लगाया था कि जुझार ने उससे बिजनेस करने के लिए 30 लाख और बाद में मकान बनाने के लिए 14 लाख रुपए लिए थे। इन पैसों के अलावा भी वह उससे पैसे लेता रहा। महिला ने उस पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है। कई सुपरहिट गाने गा चुके राज जुझार
राज जुझार पंजाब के काफी प्रसिद्ध सिंगर रह चुके हैं। राज ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जिनमें फुल गुलाब दा, किताबां, बर्बाद सहित अन्य कई गाने शामिल हैं। ‘फुल गुलाब दा’ गाना जुझार ने पंजाबी सिंगर मिस पूजा के साथ किया था। हालांकि, पिछले करीब 10 साल से जुझार का कोई गाना नहीं आया। जुझार मूल रूप से जालंधर के कस्बा भोगपुर के एरिया काला बकरा के रहने वाले हैं। फिलहाल, वह अपने घर पर नहीं हैं। ************************************************ पंजाबी सिंगर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… पंजाबी गायक करण औजला का आज गुरुग्राम में शो, प्रशासन की चेतावनी-बच्चों को मंच पर न लाएं; शराब, ड्रग्स-हिंसा का महिमामंडन न हो हरियाणा के गुरुग्राम में पंजाबी गायक करण औजला के शो को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने पंजाबी गायक को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है कि वह अपने शो के दौरान बच्चों को मंच पर न लाएं। साथ ही यह भी कहा कि वह शराब, ड्रग्स को बढ़ावा देने वाले और हिंसा का महिमामंडन करने वाले गाने न गाएं। (पढ़ें पूरी खबर)