Drishyamindia

पटना में एनकाउंटर, गैंगस्टर अजय राय ढेर:ठेकेदार बनकर रह रहा था; STF ने सरेंडर करने को कहा तो फायरिंग की, एक इंस्पेक्टर भी घायल

Advertisement

पटना में हुए एनकाउंटर में छपरा जिले का रहने वाला मोस्ट वांटेड क्रिमिनल अजय राय उर्फ काका मारा गया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से 12 राउंड से अधिक फायरिंग हुई। जक्कनपुर थाना के संजय नगर में रोड नंबर 10 में शुक्रवार की रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर को भी गोली लगी है। दिवाकर का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है दरअसल, STF को यह सूचना मिली थी कि कुख्यात अजय राय संजय नगर इलाके में नाम बदल कर खुद को ठेकेदार बता कर रह रहा था। वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। टीम मौके पर पहुंची और अजय राय को सरेंडर करने को कहा। वहां अजय के अलावा दो और अपराधी थे। दोनों भाग गए, लेकिन अजय ने पुलिस पर गोली चला दी। उसके बाद एसटीएफ ने मोर्चा संभाला और गोलियां चलानी शुरू कर दी। अजय को चार गोली लगी। गंभीर हालत में अजय राय को एनएमसीएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। STF के DIG विवेकानंद ने घटना कि पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अजय राय का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। बैंक डकैती, लूट के अन्य मामले में लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी। मौके से पिस्टल, मोबाइल फोन, 8 से 10 खोखे, अपराधियों के अन्य सामान और कपड़े बरामद किए गए हैं। नाम बदलकर रह रहा था कुख्यात एसटीएफ अजय राय को गिरफ्तार करने के पीछे लगी हुई थी। वह बार-बार ठिकाना बदल रहा था। पुलिस से बचने के लिए ही उसने पटना के जक्कनपुर थाना के संजय नगर रोड नंबर 10 में सविता देवी के मकान में 9 दिसंबर को किराए पर एक कमरा लिया था। उसने खुद को बिजली का ठेकेदार बताया और अजय राय की बजाय आकाश यादव के नाम से मकान लिया था। 10 दिसंबर से वह उस मकान में रहने लगा था। गुरुवार को उसने मकान मालकिन को अपना आधार कार्ड दिया था। उसके साथ वहां मो. साहिल और विकास नाम का युवक रह रहा था। दोनों कुख्यात अपराधी हैं। एसटीएफ को सूचना मिली की अजय राय संजय नगर में है। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से यहां आया है। उसके बाद एसटीएफ ने मकान की घेराबंदी की। चंदन सोनार गैंग से जुड़ा था, 3 साल पहले अपना गिरोह बनाया अजय राय कुख्यात चंदन सोनार के ग्रुप से जुड़ा था। चंदन सोनार का अपहरण करने में सबसे बड़ा गिरोह है। इसी गिरोह ने दमन दीव के कारोबारी का अपहरण किया किया था और उन्हें छपरा में ही लाकर रखा था। फिरौती में 9 करोड़ लिए थे। अजय पर बैंक डकैती अपहरण का केस सारण और हरियाणा में भी दर्ज है। अजय राय के ऊपर सारण समेत कई जिलों में बैंक डकैती के 7 केस थे। इसके अलावा अपहरण का भी केस था। उस पर हरियाणा में भी लूट का केस था। उसने 3 साल पहले ही अपना गैंग बनाया था। पुलिस एसटीएफ उसे कई महीनों से तलाश रही थी। ———————- ये खबर भी पढ़ें टॉर्च की रोशनी में 3 लाख के इनामी का एनकाउंटर:बदमाशों की स्कॉर्पियो घेरकर सरेंडर को कहा, पुलिस टीम पर कर दी 25 राउंड फायरिंग पूर्णिया में बिहार के मोस्ट वांटेड डकैत मो. बाबर को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया है। STF और पूर्णिया पुलिस की टीम ने टॉर्च की रोशनी में 3 लाख के इनामी कुख्यात को एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस और STF की ये कार्रवाई देर रात करीब 2 बजे अमौर में धान के खेत में हुई है। पूरी खबर पढ़ें

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े