Drishyamindia

पाकिस्तान में होली खेलने पर FIR:दाऊद यूनिवर्सिटी के छात्रों को कारण बताओ नोटिस, कल माता-पिता के साथ आने को कहा

पाकिस्तान में दाऊद यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रशासन ने हिंदू छात्रों के होली मनाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं कुछ छात्रों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। दाऊद यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों ने होली मनाने की कोशिश की थी। इस दौरान कुछ मुस्लिम छात्र भी उनके साथ रंगों के त्योहार में शामिल हो गए। जिसके बाद होली मना रहे छात्रों को नोटिस जारी किया गया। जिसमें उन्हें सोमवार 24 फरवरी को अपने अभिभावकों के साथ पहुंचने को कहा गया है। हिंदू छात्रों के खिलाफ FIR स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। छात्रों को न केवल निष्कासन की चेतावनी दी गई है, बल्कि उनके खिलाफ पाकिस्तानी दंड संहिता के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई है। यह घटना पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की धार्मिक स्वतंत्रता पर अंकुश लगा रही है। विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद सूत्रों के अनुसार, इस्लामी कट्टरपंथियों ने होली खेलने के दौरान हिंदू छात्रों को डराने की कोशिश की। कुछ कट्टरपंथियों ने न केवल हिंदू छात्रों के धार्मिक त्योहार का अपमान किया, बल्कि उन्हें भविष्य में इस तरह के किसी भी आयोजन से दूर रहने की धमकी भी दी। पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता नहीं यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में हिंदुओं या अन्य अल्पसंख्यकों को धार्मिक स्वतंत्रता से वंचित किया गया हो। इससे पहले भी कई विश्वविद्यालयों और संस्थानों में दुर्गा पूजा, होली, दिवाली और गुरु पर्व जैसे आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। पाकिस्तान में हिंदू, सिख, ईसाई और अहमदिया समुदायों के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पाकिस्तान में हिंदुओं पर लगातार बढ़ रहे हमले अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी पर उठे सवाल पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचारों पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। भारत समेत कई देश पहले भी पाकिस्तान में हिंदुओं, सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा उठा चुके हैं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई करने की बजाय पाकिस्तानी सरकार कट्टरपंथियों का साथ देती नजर आ रही है।

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े